Javed Akhtar: मशहूर गीतकार जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बार जावेद अख्तर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ की सराहना करने को लेकर चर्चा में है। जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया और लिखा, ‘अगर आप अच्छा और परिपक्व सिनेमा देखना चाहते हैं तो मैं आप सभी को ‘पाताल लोक’ देखने की सलाह देता हूं। शानदार लेखन और प्रदर्शन से भरपूर। पूरी टीम को मेरी तरफ से बधाई।’
I strongly recommend to all who want to watch good and mature cinema . Please do watch PATAL LOK . Brilliant direction , writing and performances . My congratulations to the whole team .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) May 23, 2020
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ‘जहां प्रोपेगेंडा वहां आप, धन्य हो।’ यूजर के इस ट्वीट का जावेद अख्तर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘आज देश के गरीब और मजदूर जिस तकलीफ में हैं उसके कारण को तुम अगर प्रोपेगेंडा समझते हो तो तुम्हारे दिमाग का इलाज होना चाहिए।’ बता दें कि हाल ही में बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने अमेजन प्राइम की सीरीज पाताल लोक को रिलीज किया है। जहां एक तरफ इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ यह सीरीज विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है।
Aaj desh ke gareeb aur mazdoor jis takleef mein hain uss ki karnay ko tum agar propaganda samjhtay ho to tumhare dimag ka ilaaj hona chahiye .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) May 23, 2020
आरोप है कि सीरीज में नेपाली कम्युनिटी का अपमान किया गया है जिसके चलते अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस भेजा गया है। लॉयर गिल्ड मेंबर वीरेन सिंह गुरुंग ने सीरीज की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस भेजने के साथ ही इस नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। इस नोटिस में वीरेन सिंह गुरुंग ने आरोप लगाया है कि ‘पाताल लोक’ के दूसरे एपिसोड में एक सीन है जहां जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया गया है।
वीरेन सिंह ने कहा कि दूसरे एपिसोड में पूछताछ के दौरान एक महिला पुलिस नेपाली किरदार पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करती है। अगर केवल नेपाली शब्द का इस्तेमाल होता तो कोई दिक्कत नहीं थी पर इसके बाद का शब्द काफी खराब है उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस पिटीशन में उन्होंने जोर देकर इस बात को कहा कि रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर नस्लवादी हमले को स्वीकार नहीं किया जा सकता। हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय की तरफ से कोई ठोस कदम उठाया जाए और अमेजन और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा अपनी इस गलती के लिए माफी मांगे।