बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और तमाम समसामयिक मुद्दों को उठाते रहते हैं। ताजा मामला वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम से जुड़ा है। पश्चिम बंगाल में रिपोर्टिंग करने पहुंचे अंजुम का एक वीडियो शेयर करते हुए अशोक पंडित ने उनपर तंज कसा और लिखा कि सड़क पर लोगों से अपनी बेइज्जती करवा रहे हैं। इस ट्वीट के बाद यूजर्स पंडित को ट्रोल करने लगे।
बॉलीवुड फिल्ममेकर ने लिखा- ‘यह बिन Logo के पत्रकारों का हाल देखकर कभी-कभी इन पर तरस आता है। यह वो पत्रकार हैं जो किसी और से तनख्वाह लेकर अपनी दुकान चलाते थे। जैसे ही दुकान के मालिकों को इनका षड्यंत्र समझ में आ गाया तो यह काम से बाहर हो गए। और अब सड़कों पर माइक ले ले लेकर लोगों की बेइज्जती सह रहे हैं।’
आपको बता दें कि अशोक पंडित ने जो वीडियो साझा किया है उसमें अजीत अंजुम एक वकील से सवाल करते हैं कि क्या होने वाला है यहां बंगाल में? शख्स जवाब में कहता है कि बीजेपी आएगी। सवाल किया जाता है क्यों? तो इस पर जवाब आता है क्योंकि मोदी सरकार जो कर रही है, वह अच्छा है। बहुत डेवलपमेंट किये हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर, सोशल हर तरह की डेवलपमेंट हुई है।
यह बिन logo के पत्रकारों का हाल देख कर कभी कभी इन पर तरस आता है !
यह वो पत्रकार हैं जो किसी और से तनखा लेकर अपनी दुकान चलाते थे !
जैसे ही दुकान के मालिकों को इनका षड्यंत्र समझ में आ गाया तो यह काम से बाहर हो गए !
और अब सड़कों पर माइक ले ले लेकर लोगों की बेज़्ज़ती सह रहे हैं ! pic.twitter.com/ieUSAJPU0E— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 16, 2021
इस जवाब के बाद अजीत काउंटर करते हुए कहते हैं- मोदी सरकार ने साढ़े 6 साल में कितने लोगों को नौकरी दे दी है? जवाब में कहा जाता है- बहुत दे दी। अजीत कहते हैं- अच्छा दो करोड़ हर साल बोला था तो कम से कम साढ़े 6 साल में तो 12-13 करोड़ को तो मिलना ही चाहिए। शख़्स जवाब देते हुए कहते हैं- हां मिल गया। किसी न किसी सेक्टर में मिल गया है।
अजीत आगे पूछते हैं – जैसे मोदी जी ने कहा कि पकौड़ा तलना भी रोजगार है तो करो? इस पर शख्स कहते हैं- हां बिल्कुल-बिल्कुल यह इंडस्ट्री का पार्ट है। तो अजीत अंजुम फिर पूछते हैं- कि क्या मोदी जी के पीएम बनने के पहले देश में पकौड़े तले नहीं जाते थे क्या? तो जवाब में कहा जाता है- तलते तो थे।
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स अशोक पंडित की खिंचाई करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी पूरी दुनिया इज़्ज़त और बेइज़्ज़ती के बीच घूमती है। बस, इसीलिए आज डिस्कस नहीं लड़ाई करते है लोग। ये वो पत्रकार हैं जो सच दिखाते हैं, जो भी पब्लिक ओपिनियन हो, अगर ये चाहते तो ये विडीओ आप तक कभी ना पहुंचता।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एसी कमरे में बैठ ट्वीट करना और अनाप-शनाप आरोप लगाना बेहद आसान है। जमीन पर उतरिये, तब सच्चाई से सामना होगा।’

