फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) इन दिनों अपने ट्वीट्स के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट कर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा होने पर तंज कसा है। हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा, “यह 6 साल ऐसे मना रहें हैं जैसे इनकी farewell party चल रही है।’

हंसल मेहता के इस ट्वीट के बाद यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने हंसल मेहता को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘उन्हें मनाने में मजा इसलिए आता हैं क्योंकि आप लोग इससे जलते हैं।’ वहीं वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको क्या समस्या है इससे सर कोई farewell party नही मना रहा है। आपको तो हर बात में बस सरकार की आलोचना करनी रहती है। खुद तो एक भी ढंग की फिल्म बनाई नही और बातें बना रहे हैं।’

ऐसा पहली बार नही है कि हंसल मेहता ने ट्वीट्स के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा हो। इससे पहले भी हंसल मेहता कई बार पीएम मोदी की आलोचना कर चुके हैं। फिल्ममेकर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर तंज कसते हुए एक पोस्ट शेयर किया था जिसपर लिखा था, ‘मित्रों, लॉकडाउन में सड़क पर मत आईये क्योंकि मैं हर एक को घर बैठे सड़क पर ले आऊंगा।’

बता दें कि हंसल मेहता ने बतौर टीवी निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी। हंसला मेहता ने खाना खजाना से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। इस शो में शेफ संजीव कपूर नजर आते थे। इसके बाद उन्होंने कई डेलीशॉप भी निर्देशित किये, जिनमें लक्ष्य, अमृता, हाईवे शामिल हैं। हंसल मेहता को सिटीलाइटस और शाहिद जैसे बॉलीवुड फिल्मों के लिए काफी सराहा गया था।