बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुभव सिन्हा आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। इस बार अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ की है जिसपर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। अनुभव सिन्हा ने मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मैं मनमोहन सिंह के बारे में जिस बात को लेकर सबसे ज्यादा सम्मान करता हूं वो ये है कि उन्होंने इतिहास को खुदको जज करने की अनुमति दी थी। उन्होंने इतिहास को ठगने की कोशिश नहीं की और उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता भी नहीं थी।’
What I truly respect about Manmohan Singh is that he allowed history to judge him. He did not try to fudge it. He didn’t need to, as it turns out.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 4, 2020
अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। राहुल सिंह राठौड़ नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मनमोहन सिंह जी और आपकी फिल्मों में भी काफी समानता है दोनों म्यूट पर ही रहती हैं। राजनीति के चक्कर में मत पड़िए सर् आप जाकर कोई अच्छी फिल्म बनाइए जिससे देखा जा सके। हमेशा टाइम पास करते रहते हैं।’

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मनमोहन सिंह ने कभी इतिहास में फेरबदल की कोशिश नही की और तुमने फिल्मों की स्क्रिप्ट में, हर फिल्म की कहानी लगभग एक ही होती है। कभी-कभी तो मन करता है तुम्हारी फिल्मों को म्यूट करके ही देखूं।’ ऐसा पहली बार नही है कि अनुभव सिन्हा अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में आए हों। इससे पहले फिल्ममेकर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
अनुभव सिन्हा अपने उस ट्वीट में भारतीय ट्रेनों की लेट-लतीफी पर चुटकी लेते हुए तंज कसा था। अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा, ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस। भारतीय रेल का नया नारा।’ हालांकि अपने इस ट्वीट के बाद वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे। एक यूजर ने अनुभव सिन्हा को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘अमा जाओ यार फिल्में बनाओ ,मूड न खराब करो, उम्र हो गयी है तुम्हारी अनुभव सिन्हा बड़े वाले फिल्म मेकर हो काम करो।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तब आपको इसके माध्यम से टिकट बुक नहीं करना चाहिए। क्या आप इसका उपयोग नहीं करेंगे? या तुम भी पाखंडी हो ?’