Bollywood Entertainment News Live Updates: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जान से मारने की धमकी के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है। महाराष्ट्र सुरकार की ओर से उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई है, जो कि हर वक्त किंग खान की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल की फिल्म ‘Thank You For Coming’ के पहले वीकेंड के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। ये काफी कम शुरुआत रही है। इसने पहले हफ्ते 4.42 करोड़ का बिजनेस किया है। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी को आखिरी और पहली बार साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरोपंती’ में देखा गया था। ऐसे में अब ये जोड़ी 9 साल के बाद पर्दे पर वापसी कर रही है। इनकी फिल्म ‘गणपत’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगा लेकिन, उससे पहले इसका ट्रेलर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इसे आज यानी कि 9 अक्टूबर को रिलीज किया गया है। फैंस और दर्शक दोनों की जोड़ी को पर्दे पर धमाल मचाते हुए देखने के लिए बेताब हैं। वहीं, टीवी सीरियल ‘जमाई राजा’ और ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस निया शर्मा को फिटनेस अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसे 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और बीते दिन ही एयरफोर्स डे के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया गया है। मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
जैस्मीन भसीन ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल के बेड से एक फोटो शेयर की। इस पर लिखा है कि उन्हें पेट में इनफेक्शन हो गया है, जिस कारण उनकी ये हालत हुई है।
राम माधवानी द्वारा निर्मित और सह-निर्देशित 'आर्या 3', डिज्नी + हॉटस्टार पर 3 नवंबर से स्ट्रीम होगा। सीरीज का धमाकेदार टीजर मेकर्स ने आज रिलीज कर दिया है।
https://youtu.be/tAIydm4fcHo
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ डेटिंग और फिल्मों-गानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें फिटनेस गोल देते हुए देखा जा सकता है। वो जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं।
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर-3' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है कि फिल्म का ट्रेलर वीडियो 16 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म को 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है।
अभिषेक मल्हान और जिया शंकर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है कि बिग बॉस ओटीटी के एक्स कंटेस्टेंट को बिग बॉस 17 में वापस लाया जा। दरअसल, जिया सिनेमा की ओर से एक पोस्ट शेयर की गई और इसमें लिखा गया, 'बिग बॉस चाहते हैं....'। इसे कहा गया आप लोग पूरा करो। इसके बाद सोशल मीडिया पर जिया शंकर और अभिषेक मल्हान को वापस बुलाए जाने की मांग शुरू हो गई है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है दोनों इसमें दिखेंगे या नहीं। शो को 15 अक्टूबर को ऑन एयर किया जाएगा।
शाहिद कपूर को लेकर खबर सामने आ रही है कि एक्टर 'महाभारत' में कर्ण की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। पढ़िए पूरी खबर...
टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की फिल्म 'गणपत' का ट्रेलर आ गया है। ऐसे में अब फैंस और दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। ये रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था। इसके ट्रेलर वीडियो में अमिताभ बच्चन और टाइगर-कृति को एक्शन मोड में काफी पसंद किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...
करण जौहर शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 8 को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब उन्होंने शो के गेस्ट लिस्ट को लेकर हिंट दिया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर...
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी की मराठी बायोपिक का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इसमें द्वारा किए गए शानदार काम की झलक देखने के लिए मिल रही है। देखिए...
जान्हवी कपूर इन दिनों फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। ऐसे में अब उन्हें रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि वो वेकेशन के लिए गई हैं।
अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान एक बार फिर से पान मसाला के ऐड को लेकर चर्चा में आ गए हैं। तीनों स्टार्स को एक पान मसाला की एड में साथ में देखा गया था। इसकी वजह से वो ट्रोल्स भी हो चके है। पढ़िए पूरी खबर...
रत्ना पाठक, सना शेख, दीया मिर्जा और संजना सांघी की फिल्म 'धक धक' का ट्रेलर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इसमें चारों को बाइक राइडर के रूप में देखा जा सकता है। रत्ना पाठक को बाइक राइडर के किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये एक महिला प्रधान फिल्म है।
भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल स्टारर फिल्म 'थैंक्यू फोर कमिंग' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है। 2.5 रेटिंग वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते 4.42 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसे पहले दिन शुक्रवार को 1.06 cr, शनिवार को 1.56 cr और रविवार को 1.80 cr का कलेक्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके इसकी जानकारी शेयर की है।
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'मिशन रानीगंज' को क्रिटिक्स तक से पॉजिटिव रिस्पांस मिला मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पा रही है। पहले वीकेंड इसका बहुत ही कम कलेक्शन हुआ है। पढ़िए पूरी खबर...
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जान से मारने की धमकी के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है। महाराष्ट्र सुरकार की ओर से उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई है। पढ़िए पूरी खबर...
वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसे 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और बीते दिन ही एयरफोर्स डे के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बीती शाम एक इवेंट में शिरकत की। इस दौरान का उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद ही गॉर्जियस देखा जा सकता है।
एक्ट्रेस सुरवीन चावला का इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो कि बीते दिन किसी इवेंट का है। इसमें एक्ट्रेस ने शिरकत की और अपनी गॉर्जियस अदाओं से सारी लाइमलाइट ही चुरा ली।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को Busan Film Festival 2023 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। उन्हें ये अवॉर्ड नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'स्कूप' के लिए दिया गया है, जिसका निर्माण हंसल मेहता द्वारा किया गया था।
टीवी सीरियल ‘जमाई राजा’ और ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस निया शर्मा को फिटनेस अवॉर्ड मिला है। वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उनका कोई ना कोई वीडियो और फोटो वायरल होता रहता है।
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी को आखिरी और पहली बार साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरोपंती’ में देखा गया था। ऐसे में अब ये जोड़ी 9 साल के बाद पर्दे पर वापसी कर रही है। इनकी फिल्म ‘गणपत’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगा लेकिन, उससे पहले इसका ट्रेलर वीडियो रिलीज होने वाला है। इसे आज यानी कि 9 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। फैंस और दर्शक दोनों की जोड़ी को पर्दे पर धमाल मचाते हुए देखने के लिए बेताब हैं।