Bollywood Entertainment News Updates: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। शाहिद कपूर को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो संजय लीला भंसाली के साथ और बड़ी कमर्शियल फिल्म में काम करने वाले हैं। इससे पहले दोनों की जोड़ी ‘पद्मावत’ में साथ दिखी थी। पिछले काफी समय से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस उनकी वेडिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब कपल की मैरिज की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। इसी बीच इनका वेडिंग कार्ड भी वायरल हो रहा है, जिसमें शादी की डेट का खुलासा हुआ है। कपल 24 सितंबर की शाम को सात फेरे लेगा और रात में रिसेप्शन भी होगा। सभी रस्में 23 सितंबर से शुरू होंगी। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस डेस्टिनेशनल वेडिंग करने वाली हैं। इसके साथ ही साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने साउथ में ‘श्याम सिंघा रॉय’, ‘मारी-2’ और ‘फिदा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसी बीच अब वो हिंदी में डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बताया हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म में काम करने वाली हैं। हालांकि, अभी इसका ऑफिशियली ऐलान नहीं किया गया है। मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
सिंगर-म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को बीते दो दिनों से लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। उनके एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में मैनेजमेंट के कारण तमाम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके लिए अब एआर रहमान की टीम ने उन लोगों से तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जिन्हें टिकट होने के बावजूद कॉन्सर्ट में एंट्री नहीं मिल पाई। रहमान की टीम फैंस से ईमेल के जरिए माफी मांग रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘दिल चाहता है’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर रियो कपाड़िया का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रियो का निधन 13 सितंबर को हुआ था। एक्टर के निधन की खबर उनके दोस्त फैजल मलिक ने दी है। एक्टर की मौत से हर कोई सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि वह कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय तक बीमारी से लड़ने के बाद उनका निधन हो गया है। परिवार की ओर से भी कोई बयान सामने नहीं आया है।
दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद वह सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘गदर 2’, ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों को हानिकारक बताया था। The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने इसपर रिएक्ट किया था। इनके अलावा Gadar के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी थी। लेकिन अब नाना पाटेकर ने नसीरुद्दीन शाह के बयान के लिए उनसे सवाल किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव शो जीतते ही काफी व्यस्त हो गए हैं। वह बैक टू बैक नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उर्वशी रौतेला के साथ एल्विश का नया गाना ‘हम तो दीवाने’ गाना आ चुका है। ये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गए है। महज 3 घंटे में गाने पर 2.5 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं। ये एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की दिल खोलकर तारीफ की है, इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की टीम को बधाई दी है। Jawan बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। जनता के साथ-साथ तमाम एक्टर्स ने भी फिल्म की तारीफ की है। अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर किंग खान की फिल्म की सराहना की। अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान, अनिरुद्ध रविचंदर, एटली, दीपिका पादुकोण और नयनतारा सहित जवान के सभी अहम खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना की थी। अब इसपर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी/एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने प्रतिक्रिया दी है। दरअसल हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा था ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘गदर 2’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्में वास्तव में हानिकारक हैं। अभिनेता की इस टिप्पणी से पल्लवी जोशी काफी दुखी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। लोग इसके बहुत तारीफ कर रहे हैं। न केवल शाहरुख खान की एक्टिंग बल्कि फिल्म के गाने और डायलॉग की भी जमकर तारीफ हो रही है। किंग खान ने ‘जवान’ में एक डायलॉग बोला है, जिसका जिक्र करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही हैं। इस पर लोग खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...
एल्विश यादव और उर्वशी रौतेला की जोड़ी का पहला म्यूजिक वीडियो 'हम तो दीवाने' रिलीज कर दिया गया है। इसमें दोनों कलाकारों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है।
आमिर खान की बेटी इरा खान को लेकर करीबी सूत्र ने 'ईटाइम्स' को बताया कि वो 3 जनवरी, 2024 को मंगेतर और बॉयफ्रेंड नुपुर के साथ कोर्ट मैरिज करने वाली हैं। इसकी पूरी तरह तैयार हो चुकी है। इसके बाद दोनों राजस्थान के उदयपुर में अपनी शादी का जश्न मनाएंगे, जहां शादी की सभी रस्में होंगी।
शाहरुख खान की 'जवान' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच फैंस के लिए खुशखबरी है कि वो अब इसे ओटीटी पर भी देख सकेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके ओटीटी राइट्स बिक गए हैं। कहा जा रहा है कि इसके ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। नेटफ्लिक्स और जवान की डील करोड़ों में हुई है।
टीवी शो बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने दुबई में आलीशान घर खरीदा है। 14 सिंतबर को एल्विश अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने अपने दुबई वाले घर की झलक दिखाई है, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ बताई जा रही है।
साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का एयरपोर्ट लुक वायरल हो रहा है। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें उनका कैजुअल लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' (Jawan) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा सात दिन बाद भी बरकरार है। मूवी ने एक बार फिर से शॉकिंग बिजनेस किया है। पढ़िए पूरी खबर...
आमिर खान दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक देने के बाद अपनी तीसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में थे। इसी बीच अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट को उनकी पहली वाइफ रीना दत्ता के साथ देखा गया है। दोनों के बीच क्यूट बॉन्डिंग देखने के लिए मिली है। पढ़िए पूरी खबर...
शाहिद कपूर को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो संजय लीला भंसाली के साथ और बड़ी कमर्शियल फिल्म में काम करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर पिछले दो महीने से फिल्ममेकर के टच में हैं। हालांकि, मूवी को लेकर ऑफिशियल ऐलान अभी बाकी है। इससे पहले दोनों की जोड़ी ‘पद्मावत’ में साथ दिखी थी।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'हेरा फेरी-3' और 'वेलकम-3' को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच मूवी से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है कि वो इन फिल्मों के लिए फीस चार्ज नहीं कर रहे हैं बल्कि प्रॉफिट शेयरिंग कर रहे हैं।
टीवी होस्ट और डांसर राघव जुयाल अक्सर अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उन्हें TIFF 2023 में 'विलेन ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला है।
जान्हवी कपूर और टाइगर श्रॉफ को लेकर खबर सामने आ रही है कि दोनों की जोड़ी साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि दोनों डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग फिल्म 'रैम्बो' में नजर आने वाले हैं।
साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने साउथ में ‘श्याम सिंघा रॉय’, ‘मारी-2’ और ‘फिदा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसी बीच अब वो हिंदी में डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बताया हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म में काम करने वाली हैं। हालांकि, अभी इसका ऑफिशियली ऐलान नहीं किया गया है।
पिछले काफी समय से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस उनकी वेडिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब कपल की मैरिज की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। इसी बीच इनका वेडिंग कार्ड भी वायरल हो रहा है, जिसमें शादी की डेट का खुलासा हुआ है। कपल 24 सितंबर की शाम को सात फेरे लेगा और रात में रिसेप्शन भी होगा। सभी रस्में 23 सितंबर से शुरू होंगी।