Bollywood News Highlights: आमिर खान (Amir Khan) को आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। इसके जरिए वो नागा चैतन्य के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई दिए थे हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसके बाद एक्टर की कोई भी फिल्म नहीं रिलीज हुई थीा। ऐसे में अब वो अपकमिंग मूवी ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा को लीड एक्ट्रेस के लिए फाइनल किया गया है लेकिन, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। इसके साथ ही बिग बॉस का 17वां सीजन 14 अक्टूबर को ऑन एयर किया जाएगा। इसी बीच सलमान खान की फीस को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने इसके लिए काफी मोटी रकम चार्ज की है। रिपोर्ट्स की मानें तो भाईजान इसके एक एपिसोड के लिए 6 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं, जिसके बाद उनके एक हफ्ते की कमाई 12 करोड़ होगी। वहीं, पूरे सीजन को लेकर बताया जा रहा है कि सलमान खान 200 करोड़ रुपए की भारी भरकम कमाई कर सकते हैं। मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ और विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन न कर पा रही हों। लेकिन दोनों ही फिल्मों से जुड़ी बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार की ये फिल्म स्वतंत्र रूप से ऑस्कर के लिए सबमिट की गई है। वहीं ‘द वैक्सीन वॉर’ के डायरेक्टर ने बताया है कि उनकी इस फिल्म की स्क्रिप्ट को ऑस्कर की लाइब्रेरी के कलेक्शन के लिए लिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
तापसी पन्नू के प्रोडक्शन में बनी दूसरी फिल्म ‘धक धक’ रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में रत्ना पाठक शाह, दिया मिर्जा, फातिमा सना शेख, संजना संघी को मुख्य किरदार में दिखाया है। ये फिल्म चार बाइकर महिलाओं की कहानी पर आधारित है, जो देर-सवेर फ्रीडम का मतलब समझ जाती हैं। तापसी को अपने इस प्रोजेक्ट से काफी लगाव है, क्योंकि उनके लिए फिल्म का निर्माण करना चुनौतियां से भरा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को लेकर खबर थी कि इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया जाएगा हालांकि, अब क्लियर कर दिया गया है कि इसे क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन नहीं की गई है।
जयदीप अहलावत इस वक्त फिल्म ‘जाने जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘राजी’ में भी काम किया है। हाल ही में जयदीप ने खुलासा किया कि एक बार आलिया भट्ट उन्हें धमकी दे चुकी हैं। आलिया ने उन्हें कहा था कि वह उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देंगी। यहां पढें पूरी खबर
अनुभवी अभिनेत्री भैरवी वैद्य का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं, जिसके बाद 8 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली। वह सलमान खान के साथ 'चोरी-चोरी चुपके चुपके' और 'ताल' जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। भैरवी फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
कुछ दिनों पहले बैंकॉक के जाने माने शॉपिंग मॉल में फायरिंग हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस फायरिंग में कुल लोगों की मौत हुई थी। कई दिन बीत जाने के बाद शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ की एक्ट्रेस आलिया कुरैशी ने बताया है कि घटना के वक्त वह भी वहां मौजूद थीं। इंस्टाग्राम पर आलिया ने आपबीती सुनाई है और बताया कैसे वह अपनी जान बचाकर वहां से निकलीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
विक्की कौशल की बहुचर्चित फिल्म 'Samबहादुर' का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इसमें सैम मानेकशॉ की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के टीजर वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। देखिए…
VICKY KAUSHAL: ‘SAM BAHADUR’ TEASER IS HERE… Team #SamBahadur – based on the life of Field Marshal #SamManekshaw – unveil #SamBahadurTeaser…
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 13, 2023
Stars #VickyKaushal in title role with #FatimaSanaShaikh and #SanyaMalhotra… Directed by #MeghnaGulzar… Produced by… pic.twitter.com/mJGdnrtPkP
आज यानी कि 13 अक्टूबर को सभी लोग नेशनल सिनेमा डे 2023 सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर रवीना टंडन ने पहली फिल्म को याद किया है। उन्होंने पहली बार सलमान खान के साथ फिल्म 'पत्थर के फूल' के जरिए स्क्रीन शेयर किया था। नेशनल सिनेमा डे के मौके पर इससे जुड़ी पोस्ट शेयर की है।
फिल्म 'केजीएफ' में रॉकी की मां का रोल प्ले करके फेमस होने वाली एक्ट्रेस अर्चना जोईस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनका कूल अंदाज देखने के लिए मिला। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और वो काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं।
रिया कपूर को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के सीक्वल में नजर आने वाली हैं। रिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इसे कंफर्म किया है कि वो इसमें काम करते हुए दिखाई देने वाली हैं।
आलिया कुरैशी ने इंस्टाग्राम पर आपबीती सुनाई है। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ उस मॉल में मौजूद थीं। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वहां से बाहर निकलीं। पढ़िए पूरी खबर…
टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि वो 3300 फीट की ऊंचाई पर पहुंचीं। इसमें वो पति के साथ पोज देते हुए भी दिखी हैं। साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं।
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो स्कैटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने 'गणपत' का भी टैग शेयर किया है।
जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। चलिए बताते हैं आखिर वो मामला क्या है? पढ़िए पूरी खबर…
सलमान कान की फिल्म 'टाइगर-3' इन दिनों काफी चर्चा में है। इसके ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है, जिसे 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा। इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। ऐसे में अब उन्हें वेब सीरीज़ 'दहाड़' में 'सीरियल किलर' का किरदार निभाने पर एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर- भारत का अवॉर्ड मिला है। इसकी जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करके दी है। इसमें उन्होंने लिखा, 'इतना बड़ा सम्मान! एशियन एकेडमी को धन्यवाद।' बहुत जल्द ही विजय वर्मा डार्क कॉमेडी 'मर्डर मुबारक' में नजर आने वाले हैं।
सबा आजाद बीते दिन अपने एक वीडियो को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं। उन्हे लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाया था। ऐसे में अब उन्होंने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार (Kiran Kumar) को इंडस्ट्री में सालों हो गए लेकिन उनके स्ट्रगल के बारे में कम ही लोग जानते होंगे। वो हिंदी फिल्मों के साथ-साथ बी और सी ग्रेड की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर…
क्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही धीमी देखने के लिए मिल रही है लेकिन अब तो इसकी हालत कुछ ज्यादा ही खराब देखने के लिए मिल रही है। शुरुआती आंकड़ों बताया जा रहा है कि फिल्म ने सातवें दिन 1.30 करोड़ का बिजनेस किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो कार में स्पॉट की गई हैं और वो पैपराजी को देखकर शर्मा जाती है। इसमें उन्हें कैजुअल लुक में देखा जा सकता है।
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने राखी सावंत पर जमकर निशाना साधा है। नाना पाटेकर के बाद अब राखी उनके निशाने पर आ गई हैं। तनु ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। पढ़िए पूरी खबर…
परिणीति चोपड़ा को शादी के बाद पहली बार एयरपोर्ट लुक में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो मांग में सिंदूर लगाए कैजुअल लुक में नजर आईं। उनके स्टाइल और अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है।
बिग बॉस का 17वां सीजन 14 अक्टूबर को ऑन एयर किया जाएगा। इसी बीच सलमान खान की फीस को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने इसके लिए काफी मोटी रकम चार्ज की है। रिपोर्ट्स की मानें तो भाईजान इसके एक एपिसोड के लिए 6 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं, जिसके बाद उनके एक हफ्ते की कमाई 12 करोड़ होगी। वहीं, पूरे सीजन को लेकर बताया जा रहा है कि सलमान खान 200 करोड़ रुपए की भारी भरकम कमाई कर सकते हैं।
आमिर खान (Amir Khan) को आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। इसके जरिए वो नागा चैतन्य के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई दिए थे हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसके बाद एक्टर की कोई भी फिल्म नहीं रिलीज हुई थीा। ऐसे में अब वो अपकमिंग मूवी ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा को लीड एक्ट्रेस के लिए फाइनल किया गया है लेकिन, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।