उरी हमले के बाद देश में उत्तेजना का माहौल बढ़ाते हुए महाराष्ट्र के राजनीतिक दल मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने फवाद खान, माहिरा खान, राहत फतेह अली खान, माहिरा खान, राहत फतेह अली खान, अली जफर समेत सभी पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था और कहा था कि तय वक्त के भीतर वे भारत छोड़ दें। इतना ही नहीं मनसे ने कहा कि फवाद खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं किया जाएगा। मनसे के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक ने कहा- जब भी कहीं कुछ होता है हम अभिनेता सॉफ्ट टारगेट बन जाते हैं। कोई भी उन क्रिकेट मैचों और बिजनेस के बारे में बात नहीं करता है जो भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कभी भी नहीं सुना कि किसी पाक अभिनेता ने किसी भारतीय को धमकी दी हो या उस पर हमला किया हो। गौरतलब है कि वीना पिछले 3 साल से भारत में काम कर रही हैं।
बता दें कि वीना बिग बॉस में पार्टिसिपेंट रह चुकी हैं और साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने कहा- मुझे भारत से काम के लिए बहुत से ऑफर्स और कॉल आते रहे हैं लेकिन मुझे लगता कि मुझे क्रिएटिव होने के लिए मानसिक शांति की जरूरत है। मैं ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकती जब कई लोग स्टूडियो के बाहर बैठ कर मुझसे उनका देश छोड़ने के लिए कह रहे हों। उधर बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने इस मामले में मनसे के समर्थन में सुर ऊंचे करते हुए कहा- इन पाकिस्तानी लोगों को कलाकार कहने की जरूरत नहीं है। ये सब प्रोफेश्नल्स हैं जो हमारे देश में आकर पैसे बनाते हैं। इनके देश में न तो कोई स्टूडियो है, न कोई प्रोडक्शन हाउस है, न ग्लैमर और न इवेंट होते हैं। वे हमारी इंडस्ट्री का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि हमारे लिए काम नहीं बचे। उन्होंने कहा- हमारे यहां से कोई स्ट्रगलर भी काम के लिए पाकिस्तान नहीं जाता है।
Read Also: BIGG BOSS एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने कहा- बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहनती हूं
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/778455097139265536?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/778475408534671360?ref_src=twsrc%5Etfw
उधर प्रोड्यूसर वासु भगनानी के कहा- यह कुछ भी कहने का सही वक्त नहीं है। हमें यह समझना चाहिए कि हमारे देश के जवान मारे गए हैं और देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। यदि कुछ लोगों को लगता है कि पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने से रोक देने पर इससे कोई फर्क पड़ेगा तो कुछ साल के लिए ऐसा करके देखते हैं, पता चलेगा कि इससे क्या फर्क पड़ेगा।
https://twitter.com/abhijeetsinger/status/779209056946970624?ref_src=twsrc%5Etfw
The day a Pakistani artist kills an Indian soldier, you can #SayNoToPakArtists
— Priya Malik (@PriyaSometimes) September 23, 2016
https://twitter.com/TheRahulMahajan/status/779353400987095040?ref_src=twsrc%5Etfw
#SayNoToPakArtists They are minting money in #India but did they ever criticize Paki terror network ? State sponsor terrorism ?
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) September 23, 2016
Indians dont get carried away by mindless entertainment consumption..its ur own country which is wounded by Pak. Think!! #SayNoToPakArtists
— अजेय (मोदी का परिवार) (@AjaiTewari) September 23, 2016
MaheshBhat KaranJohar SRK r ISI/Dawood conduit 4 investing & earning huge profit from Bollywood 2 fund Terrorism in India #SayNoToPakArtists
— Sangram Rathore ?? JAI-SHRI-RAM (@ss_rathore01) September 24, 2016
My country has immense talent
Why the hell do I need artists from a terrorist country using my money against me#Alvida #SayNoToPakArtists pic.twitter.com/770ic5m7f2— Modified Renu (@renu_18) September 23, 2016