JNU Attack: जेएनयू में स्टूडेंट्स और टीचर्स पर हुई हिंसा की घटना को देशभर से सोशल मीडिया पर रिएक्शन मिल रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी जेएनयू की इस घटना की निंदा करते दिख रहे हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने JNU हिंसा पर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि हिंदुत्व आतंक बढ़ रहा है। वहीं बॉलीवुड एक्टर और सावधान इंडिया के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने भी ट्वीट कर नकाबपोश पर जमकर हमला बोला है और कहा कि मुंह छिपा कर आतंकवादी आते हैं, देशभक्त नहीं। स्ट्रीट-लाइट और इंटर्नेट बंद कर के, CCTV कैमरे तोड़ कर और मुँह छिपा कर चोर और आतंकवादी आते हैं, देशभक्त नहीं।
बता दें कि अनुराग कश्यप के ट्वीट को लेकर कुछ लोग नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। उनके ट्वीट पर जवाब दिए जा रहे हैं और उन्हें भड़काने वाला कहा जा रहा है। इसके साथ ही सोनम कपूर और तापसी पन्नू ने भी मामले में अपनी बात कही है और घटना की निंदा की है। JNU Violence पर और भी कई सेलेब्स ने अपने रिएक्शन ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए दिए हैं। रितेश देशमुख से लेकर दीया मिर्जा तक इस मामले में अपना रोष प्रकट कर रहेहैं। वहीं दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
रात में सूरज लाने का वादा करके, दिन में रात उगा कर दिखला दी तुमने। पानी-पानी कह कर बरसाया तेजाब और एक आग लगाकर दिखला दी तुमने। हम मायूस नहीं हैं, हम हैरान नहीं हैं। सच भी इतना झूठा लगने लगता है। झूठ भी इतनी सच्चाई से बोलते हो। फर्क कहां करते हो तुम बाशिंदों में, बस मजहब के कांटे पर ही तौलते हो। है दस्तूर की सुबह होने से पहले, रातों का गहरा हो जाना लाजिम है। जुल्म बढ़ावो अभी तुम्हारे जुल्मों का हद से बाहर हो जाना भी लाजिम है। जैसा सोचा था तु्म वैसे ही निकले...
जेएनयू हमले का चौतरफा विरोध हो रहा है। लोग सड़कोें पर उतर रहे हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर ना सिर्फ सरकार बल्कि प्रशासन को भी आड़े हाथोंं ले रहे हैं। फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने भी दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया और ट्वीट किया-"हम मायूस नहीं हैं, हम हैरान नहीं, जैसा सोचा था तुम वैसे ही निकले. रात में सूरज लाने का वादा करके; दिन में रात उगा कर दिखला दी तुमने, पानी पानी कह के बरसाया तेज़ाब; और इक आग लगा कर दिखला दी तुमने, हम मायूस नहीं हैं हम हैरान नहीं। इस तरह कानून की धज्जियां उड़ाने के लिए कौन जवाबदेह है?"
बॉलीवुड और साउथ में खास पहचान रखने वाले एक्टर प्रकाश राज ने भी JNU अटैक पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। अपने ट्वीट में प्रकाश राज (Prakash Raj) ने लिखा- मूक दर्शक बने रहने के लिए हम अपना सिर शर्म से झुका लेंगे या फिर बच्चों को आतंकित करनने वाले इन लोगों के खिलाफ खड़े होंगे।
अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म मलंग का ट्रेलर लॉन्च के दौरान जेएनयू हिंसा को लेकर अनिल कपूर से सवाल किया गया। वहां मौजूद सभी एक्टर्स ने हमले की आलोचना की। वहीं अनिल कपूर ने कहा- 'यह काफी दुखद और खेदजनक है। इस घटना की हम सभी कड़े शब्दों में आलोचना करते हैं। कल रात जब से मुझे इस बारे में पता चला है मैं आश्चर्य चकित हूं। आखिर यह सब क्या चल रहा है? इस घटना से मैं इस हद तक प्रभावित हुआ हूं कि रात भर सो नहीं पाया हूं। इस घटना के पीछे जो लोग भी जिम्मेदार हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।'
जेएनयू अटैक पर राजनेता आदित्य ठाकरे टवीट किया- 'विरोध करते समय छात्रों द्वारा सामना की जाने वाली हिंसा और क्रूरता चिंताजनक है। चाहे वो जामिया हो या फिर जेएनयू। विद्यार्थियों को क्रूर बल का सामना नहीं करना पड़ेगा, उन्हें रहने दो। इन गुंडों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्हें समय पर और जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए।' आदित्य ठाकरे के इस ट्वीट पर सोनम कपूर ने रिएक्ट किया। लिखा- 'हमें ऐसे ही नेता चाहिए। आशा की किरण मौजूद है।'
जेएनयू हमले पर अपना विरोध जताने गेटवे ऑफ इंडिया पर कई लोग जमा हुए। सुशांत सिंह इसमें शामिल हुए। इसको लेकर उन्होंने ट्वीट किया-
जेएनयू(JNU Attack) में हुए अटैक की निंदा करते हुए बॉलीवुड एक्टर और सावधान इंडिया के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह ने हमलावरों को जमकर लताड़ लगाई है। इसको लेकर सुशांत सिंह ट्वीट किया-
विशाल ददलानी बोले -हम में से कोई भी क्लेम नहीं कर सकता कि गम डेमोक्रेसी का हिस्सा हैं। यह एक सफेद झूठ है।
अनराग कश्यप को लेकर लोग भड़कते नजर आ रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि 'इस व्यक्ति ने हमारी भावनाओं को आहत किया है।'
अनुराग कश्यप ने भी जेएनू घटना पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'हिंदुत्व टेररिज्म'हद से आगे बढ़ गया है।
यहां छात्र नहीं गाय सुरक्षित हैं। अक्षय कुमार की पत्नी ने किया ये ट्वीट..
'दिल्ली पुलिस पता नहीं क्या कर रही है'- ऐजाज खान ने कहा- मीडिया चुप बैठी है। एबीवीपी, बजरंगदल आरएसएस मिल कर बड़ी चाल चल रही है। आप सब आवाज उठाओ, इतने प्रोटेस्ट हो रहे हैं रंगा बिल्ला को फर्क नहीं पड़ा।
रविवार को मुंबई में सरकार की तरफ से बॉलीवुड के कई सेलेब्स को प्राइवेट मीटिंग में बुलाया गय़ा था जिसमें CAA को लेकर चर्चा होनी थी। अनुभव सिन्हा ने इस बारे में कहा-' जो भी मेरे साथी गवर्नमेंट के साथ मीटिंग करने गए थे। वह लोग प्लीज इस बारे में भी बात करें कि आखिर ये जेएनयू में हो क्या रहा है? आप इस तरह का डिनर ऑफर नहीं कर सकते जब स्टूडेंट्स के साथ ये सब हो रहा हो।'
दीया मिर्जा ने JNU Violence पर रिएक्ट किया और दिल्ली पुलिस से सवाल कर डाला कि आखिर ये सब कबतक चलता रहेगा? एक्ट्रेस ने पूछा- 'आखिर कब तक ये सब कॉन्टीन्यू चलता रहेगा?आप लोग कब तक आंखें बंद कर के रखेंगे? राजनीति और धर्म की आड़ में कब तक बेगुनाहों को मारा पीटा जाएगा? @Delhi Police'
विवेक अक्निहोत्री ने कहा जरा पजल सॉल्व कीजिए- यह शख्स स्वरा भास्कर की तरह नहीं लग रहा? यह सेम भाषा कैसे बोल रहा है जो कि स्वरा ने बोले? दोनों एक साथ एक वक्त पर ? सेम एक्टिंग।
विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट- स्वरा भास्कर को कहा ड्रामा क्वीन
आयुष्मान खुराना का ट्वीट- लिख डाली कविता...
इस बीच आयुष्मान खुराना ने भी अपने शब्दों को कुछ इस अंदाज में पिरो कर पेश किया है- इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं धर्म नहीं, सियासत नहीं. धन नहीं, विरासत नहीं. किसी की हो सोच नई, हो अलग तो अलग सही, पर तुझे उस सोच को नोचने का हक़ नहीं, यही भारत का लोकतंत्र है, और इसमें किसी को शक़ नहीं। -आयुष्मान
रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जिनेलिया डिसूजा ने भी जेएनयू हिंसा पर रिएक्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'जेएनयू में नकाबपोशों का स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ ऐसा सुलूक शर्मनाक है। पुलिस से गुजारिश है कि कृपया कुछ करें। इन्हें इंसाफ दिलाएं।'
रितेश देखमुख ने इस घटना पर रिएक्ट करते हुए लिखा- 'तुम्हें चेहरा छिपाने की क्या जरूरत है? क्योंकि आपको पता है कि आप लोग कुछ तो गलत कर रहे हो। जो कि इलीगल है- सजा के लायक है। इसमें कोई सम्मान वाली बात नहीं है। यह चित्र देखने में ही बड़े खतरनाक लग रहे हैं। टीचर्स और स्टूडेंट्स को मारा जा रहा है? जेएनयू में ऐसा वायलेंस यह टॉलरेट नहीं किया जाएगा।'
Mohd. Zeeshan Ayyub ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया है। वह कहते हैं कि मेरी अपील जामिया और ओखला के लोगों से है। जितने लोग हो सके शाहीन बाग में रहिए। 2 बसें देखी गई हैं, जिसमें पारा मिलिट्री के लोग हैं।
दीया मिर्जा ने JNU Violence पर रिएक्ट किया और दिल्ली पुलिस से सवाल कर डाला कि आखिर ये सब कबतक चलता रहेगा? एक्ट्रेस ने पूछा- 'आखिर कब तक ये सब कॉन्टीन्यू चलता रहेगा?आप लोग कब तक आंखें बंद कर के रखेंगे? राजनीति और धर्म की आड़ में कब तक बेगुनाहों को मारा पीटा जाएगा? @Delhi Police'
सोनम कपूर की प्रतिक्रिया से कई लोगों ने उन्हें बुरा भला कहना शुरू कर दिया। तो वहीं सपोर्टर्स सोनम को प्रोटेक्ट करते नजर आए । वहीं फैंस सोनम के लिए कहते दिखेज-मैम आपने कम से कम हमारा साथ दिया। आप हमारे लिए खड़ी हुईं, आपने हमारे लिए अपनी आवाज बुलंद की शुक्रिया।
सोनम कपूर ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए जेएनयू घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।बता दें, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था- मैं जेएनयू पर हुए हमले को लेकर बहुत हैरान हूं। स्टूडेंट्स पर बुरी तरह से हमला हुआ है। पुलिस को इस बारे में तुरंत कुछ करना चाहिएऔर शांति कायम करनी चाहिए। ऐसे में कैसे देश आगे बढ़ेगा, जब हमारे स्टूडेंट्स ही कैंपस में सेफ नहीं रह पाएंगे तो?
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम ने JNU Violence ऑन कैंपस पर रिएक्ट कर कहा- 'शॉकिंग! बेहद शर्मनाक, अरे कम से कम अपना चेहरा तो दिखाओ, खास तौर पर तब जब तुम बेकुसूरों को मारने निकले होतो तब तो अपनी शक्ल दिखाओ।'
तापसी पन्नू के जेएनयू हमले पर प्रतिक्रिया देने के बाद हेटर्स उनके पीछे पड़ गए हैं।कई लोग उन्हें बुरा भला बोलते हुए दिख रहे हैं। तो वहीं तापसी की बोल्डनेस को देखते हुए फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं। कई लोग कहते नजर आए कि तापसी आप आइरन लेडी जैसी हैं। कम से कम बॉलीवुड से आपने हिम्मत तो दिखाई इस पर रिएक्ट करने की। तो किसी ने कहा- तुम बहुत मजबूत हो शुक्रिया मामले पर मुंह खोलने के लिए। तो किसी ने लिखा- सेल्यूट मैम आप हमेशा हमारे लिए खड़ी होती हैं।
JNU में ऐसे हमले से हर कोई शॉक में है। इस पर तमाम सितारे बोलते हुए नजर आ रहे हैं। तापसी पन्नू बेबाक हैं। ऐसे में उन्होंने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बीती रात जेएनयू में घटी इस घटना पर रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा- 'इस तरह की कंडीशन में हम क्या सोचें कि हमारा फ्यूचर क्या शेप ले रहा है? हम सभी के लिए बहुत भयानक सच है। यह एक बहुत बड़ा डैमेज है। किस तरह का भविष्य बन रहा है ये? बहुत दुखद।'