JNU Attack: जेएनयू में स्टूडेंट्स और टीचर्स पर हुई हिंसा की घटना को देशभर से सोशल मीडिया पर रिएक्शन मिल रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी जेएनयू की इस घटना की निंदा करते दिख रहे हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने JNU हिंसा पर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि हिंदुत्व आतंक बढ़ रहा है। वहीं बॉलीवुड एक्टर और सावधान इंडिया के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने भी ट्वीट कर नकाबपोश पर जमकर हमला बोला है और कहा कि मुंह छिपा कर आतंकवादी आते हैं, देशभक्त नहीं।  स्ट्रीट-लाइट और इंटर्नेट बंद कर के, CCTV कैमरे तोड़ कर और मुँह छिपा कर चोर और आतंकवादी आते हैं, देशभक्त नहीं।

बता दें कि अनुराग कश्यप के ट्वीट को लेकर कुछ लोग नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। उनके ट्वीट पर जवाब दिए जा रहे हैं और उन्हें भड़काने वाला कहा जा रहा है। इसके साथ ही सोनम कपूर और तापसी पन्नू ने भी मामले में अपनी बात कही है और घटना की निंदा की है। JNU Violence पर और भी कई सेलेब्स ने अपने रिएक्शन ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए दिए हैं। रितेश देशमुख से लेकर दीया मिर्जा तक इस मामले में अपना रोष प्रकट कर रहेहैं। वहीं दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

 

JNU Violence: जब कैंपस हिंसा की बात बताते हुए रो पड़ीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर, लोगों से की जेएनयू पहुंचने की अपील

Live Blog

23:21 (IST)06 Jan 2020
मुंबई में प्रदर्शन में शामिल फिल्ममेकर विशाल
22:31 (IST)06 Jan 2020
जेएनयू हमले के विरोध में विशाल भारद्वाज ने पढ़ी कविता..

रात में सूरज लाने का वादा करके, दिन में रात उगा कर दिखला दी तुमने। पानी-पानी कह कर बरसाया तेजाब और एक आग लगाकर दिखला दी तुमने। हम मायूस नहीं हैं, हम हैरान नहीं हैं। सच भी इतना झूठा लगने लगता है। झूठ भी इतनी सच्चाई से बोलते हो। फर्क कहां करते हो तुम बाशिंदों में, बस मजहब के कांटे पर ही तौलते हो। है दस्तूर की सुबह होने से पहले, रातों का गहरा हो जाना लाजिम है। जुल्म बढ़ावो अभी तुम्हारे जुल्मों का हद से बाहर हो जाना भी लाजिम है। जैसा सोचा था तु्म वैसे ही निकले...

19:39 (IST)06 Jan 2020
JNU Attack: दिल्ली पुलिस पर फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने साधा निशाना

जेएनयू हमले का चौतरफा विरोध हो रहा है। लोग सड़कोें पर उतर रहे हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर ना सिर्फ सरकार बल्कि प्रशासन को भी आड़े हाथोंं ले रहे हैं। फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने भी दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया और ट्वीट किया-"हम मायूस नहीं हैं, हम हैरान नहीं, जैसा सोचा था तुम वैसे ही निकले. रात में सूरज लाने का वादा करके; दिन में रात उगा कर दिखला दी तुमने, पानी पानी कह के बरसाया तेज़ाब; और इक आग लगा कर दिखला दी तुमने, हम मायूस नहीं हैं हम हैरान नहीं। इस तरह कानून की धज्जियां उड़ाने के लिए कौन जवाबदेह है?"

19:01 (IST)06 Jan 2020
जेएनयू हमले पर भड़के प्रकाश राज

बॉलीवुड और साउथ में खास पहचान रखने वाले एक्टर प्रकाश राज ने भी JNU अटैक पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। अपने ट्वीट में प्रकाश राज (Prakash Raj) ने लिखा- मूक दर्शक बने रहने के लिए हम अपना सिर शर्म से झुका लेंगे या फिर बच्चों को आतंकित करनने वाले इन लोगों के खिलाफ खड़े होंगे।

18:29 (IST)06 Jan 2020
'हमले की बात सुन पूरी रात सो नहीं पाया'

अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म मलंग का ट्रेलर लॉन्च के दौरान जेएनयू हिंसा को लेकर अनिल कपूर से सवाल किया गया। वहां मौजूद सभी एक्टर्स ने हमले की आलोचना की। वहीं अनिल कपूर ने कहा- 'यह काफी दुखद और खेदजनक है। इस घटना की हम सभी कड़े शब्दों में आलोचना करते हैं। कल रात जब से मुझे इस बारे में पता चला है मैं आश्चर्य चकित हूं। आखिर यह सब क्या चल रहा है? इस घटना से मैं इस हद तक प्रभावित हुआ हूं कि रात भर सो नहीं पाया हूं। इस घटना के पीछे जो लोग भी जिम्मेदार हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।'

18:00 (IST)06 Jan 2020
JNU हमले पर आदित्य ठाकरे के ट्वीट का सोनम कपूर ने दिया जवाब

जेएनयू अटैक  पर राजनेता आदित्य ठाकरे टवीट किया- 'विरोध करते समय छात्रों द्वारा सामना की जाने वाली हिंसा और क्रूरता चिंताजनक है। चाहे वो जामिया हो या फिर जेएनयू। विद्यार्थियों को क्रूर बल का सामना नहीं करना पड़ेगा, उन्हें रहने दो। इन गुंडों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्हें समय पर और जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए।' आदित्य ठाकरे के इस ट्वीट पर सोनम कपूर ने रिएक्ट किया। लिखा- 'हमें ऐसे ही नेता चाहिए। आशा की किरण मौजूद है।' 

17:06 (IST)06 Jan 2020
सुशांत सिंह ने कहा- बिना मुंह ढके गेटवे ऑफ इंडिया पर जा रहा हूं


जेएनयू हमले पर अपना विरोध जताने गेटवे ऑफ इंडिया पर कई लोग जमा हुए। सुशांत सिंह इसमें शामिल हुए। इसको लेकर उन्होंने ट्वीट किया-

16:24 (IST)06 Jan 2020
JNU Attack पर बोले सुशांत सिंह- मुंह छिपा कर आतंकवादी आते हैं...

जेएनयू(JNU Attack) में हुए अटैक की निंदा करते हुए बॉलीवुड एक्टर और सावधान इंडिया के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह ने हमलावरों को जमकर लताड़ लगाई है। इसको लेकर सुशांत सिंह ट्वीट किया-

15:04 (IST)06 Jan 2020
JNU Violence पर भड़के विशाल ददलानी, डेमोक्रेसी को लेकर कह डाली ये बात..

विशाल ददलानी बोले -हम में से कोई भी क्लेम नहीं कर सकता कि गम डेमोक्रेसी का हिस्सा हैं। यह एक सफेद झूठ है।

14:49 (IST)06 Jan 2020
अनराग कश्यप के ट्वीट पर भड़के यूजर्स..

अनराग कश्यप को लेकर लोग भड़कते नजर आ रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि 'इस व्यक्ति ने हमारी भावनाओं को आहत किया है।'

14:33 (IST)06 Jan 2020
अनुराग कश्यप ने JNU Violence पर साधा निशाना - 'हिंदुत्व टेररिज्म'

अनुराग कश्यप ने भी जेएनू घटना पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'हिंदुत्व टेररिज्म'हद से आगे बढ़ गया है। 

13:53 (IST)06 Jan 2020
JNU Violence पर फूटा ट्विंकल खन्ना का गुस्सा..

यहां छात्र नहीं गाय सुरक्षित हैं। अक्षय कुमार की पत्नी ने किया ये ट्वीट..

13:44 (IST)06 Jan 2020
'दिल्ली पुलिस पता नहीं क्या कर रही है'- ऐजाज खान ने कहा

'दिल्ली पुलिस पता नहीं क्या कर रही है'- ऐजाज खान ने कहा- मीडिया चुप बैठी है। एबीवीपी, बजरंगदल आरएसएस मिल कर बड़ी चाल चल रही है। आप सब आवाज उठाओ, इतने प्रोटेस्ट हो रहे हैं रंगा बिल्ला को फर्क नहीं पड़ा।

13:31 (IST)06 Jan 2020
CAA मीटिंग पर पहुंचनेवाले सेलेब्स को अनुभव सिन्हा ने कही ये बात..

रविवार को मुंबई में सरकार की तरफ से बॉलीवुड के कई सेलेब्स को प्राइवेट मीटिंग में बुलाया गय़ा था जिसमें CAA  को लेकर चर्चा होनी थी। अनुभव सिन्हा ने इस बारे में कहा-' जो भी मेरे साथी गवर्नमेंट के साथ मीटिंग करने गए थे। वह लोग प्लीज इस बारे में भी बात करें कि आखिर ये जेएनयू में हो क्या रहा है? आप इस तरह का डिनर ऑफर नहीं कर सकते जब स्टूडेंट्स के साथ ये सब हो रहा हो।'

13:06 (IST)06 Jan 2020
दिल्ली पुलिस पर भड़कीं दीया..!

दीया मिर्जा ने JNU Violence पर रिएक्ट किया और दिल्ली पुलिस से सवाल कर डाला कि आखिर ये सब कबतक चलता रहेगा? एक्ट्रेस ने पूछा- 'आखिर कब तक ये सब कॉन्टीन्यू चलता रहेगा?आप लोग कब तक आंखें बंद कर के रखेंगे? राजनीति और धर्म की आड़ में कब तक बेगुनाहों को मारा पीटा जाएगा? @Delhi Police'

12:13 (IST)06 Jan 2020
विवेक ने साधा निशाना कहा- सॉल्व करो पजल

विवेक अक्निहोत्री ने कहा जरा पजल सॉल्व कीजिए- यह शख्स स्वरा भास्कर की तरह नहीं लग रहा? यह सेम भाषा कैसे बोल रहा है जो कि स्वरा ने बोले? दोनों एक साथ एक वक्त पर ? सेम एक्टिंग। 

12:11 (IST)06 Jan 2020
विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट- स्वरा भास्कर को कहा ड्रामा क्वीन

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट- स्वरा भास्कर को कहा ड्रामा क्वीन

11:02 (IST)06 Jan 2020
आयुष्मान खुराना का ट्वीट-

आयुष्मान खुराना का ट्वीट- लिख डाली कविता...

11:02 (IST)06 Jan 2020
क्या बोले आयुष्मान खुराना

इस बीच आयुष्मान खुराना ने भी अपने शब्दों को कुछ इस अंदाज में पिरो कर पेश किया है- इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं धर्म नहीं, सियासत नहीं. धन नहीं, विरासत नहीं. किसी की हो सोच नई, हो अलग तो अलग सही, पर तुझे उस सोच को नोचने का हक़ नहीं, यही भारत का लोकतंत्र है, और इसमें किसी को शक़ नहीं। -आयुष्मान

10:37 (IST)06 Jan 2020
रितेश के साथ बोल पड़ीं पत्नी जनेलिया डिसूडा, दिल्ली पुलिस को कही ये बात..


रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जिनेलिया डिसूजा ने भी जेएनयू हिंसा पर रिएक्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'जेएनयू में नकाबपोशों का स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ ऐसा सुलूक शर्मनाक है। पुलिस से गुजारिश है कि कृपया कुछ करें। इन्हें इंसाफ दिलाएं।'

10:17 (IST)06 Jan 2020
'तुम चेहरा छिपा रहे हो यानी..' बोल पडे रितेश देशमुख..


रितेश देखमुख ने इस घटना पर रिएक्ट करते हुए लिखा- 'तुम्हें चेहरा छिपाने की क्या जरूरत है? क्योंकि आपको पता है कि आप लोग कुछ तो गलत कर रहे हो। जो कि इलीगल है- सजा के लायक है। इसमें कोई सम्मान वाली बात नहीं है। यह चित्र देखने में ही बड़े खतरनाक लग रहे हैं। टीचर्स और स्टूडेंट्स को मारा जा रहा है? जेएनयू में ऐसा वायलेंस यह टॉलरेट नहीं किया जाएगा।'

10:12 (IST)06 Jan 2020
Mohd. Zeeshan Ayyub

Mohd. Zeeshan Ayyub ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया है। वह कहते हैं कि मेरी अपील जामिया और ओखला के लोगों से है। जितने लोग हो सके शाहीन बाग में रहिए। 2 बसें देखी गई हैं, जिसमें पारा मिलिट्री के लोग हैं। 

10:01 (IST)06 Jan 2020
दीया मिर्जा ने सीधे किया दिल्ली पुलिस से सवाल

दीया मिर्जा ने JNU Violence पर रिएक्ट किया और दिल्ली पुलिस से सवाल कर डाला कि आखिर ये सब कबतक चलता रहेगा? एक्ट्रेस ने पूछा- 'आखिर कब तक ये सब कॉन्टीन्यू चलता रहेगा?आप लोग कब तक आंखें बंद कर के रखेंगे? राजनीति और धर्म की आड़ में कब तक बेगुनाहों को मारा पीटा जाएगा? @Delhi Police'

09:55 (IST)06 Jan 2020
फैंस ने सोनम कपूर को कहा -धन्यवाद आवाज उठाने के लिए..

सोनम कपूर की प्रतिक्रिया से कई लोगों ने उन्हें बुरा भला कहना शुरू कर दिया। तो वहीं सपोर्टर्स सोनम को प्रोटेक्ट करते नजर आए । वहीं फैंस सोनम के लिए कहते दिखेज-मैम आपने कम से कम हमारा साथ दिया। आप हमारे लिए खड़ी हुईं, आपने हमारे लिए अपनी आवाज बुलंद की शुक्रिया।

09:53 (IST)06 Jan 2020
केजरीवाल के ट्वीट पर सोनम कपूर ने किया कमेंट..

सोनम कपूर ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए जेएनयू घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।बता दें, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था- मैं जेएनयू पर हुए हमले को लेकर बहुत हैरान हूं। स्टूडेंट्स पर बुरी तरह से हमला हुआ है। पुलिस को इस बारे में तुरंत कुछ करना चाहिएऔर शांति कायम करनी चाहिए। ऐसे में कैसे देश आगे बढ़ेगा, जब हमारे स्टूडेंट्स ही कैंपस में सेफ नहीं रह पाएंगे तो?

09:45 (IST)06 Jan 2020
JNU Violence: सोनम कपूर बोल पड़ीं - शॉकिंग...

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम ने JNU Violence ऑन कैंपस पर रिएक्ट कर कहा- 'शॉकिंग! बेहद शर्मनाक, अरे कम से कम अपना चेहरा तो दिखाओ, खास तौर पर तब जब तुम बेकुसूरों को मारने निकले होतो तब तो अपनी शक्ल दिखाओ।'

09:39 (IST)06 Jan 2020
तापसी पन्नू के रिएक्शनने खींचा लोगों का ध्यान, मिली ऐसी प्रतिक्रिया..

तापसी पन्नू के जेएनयू हमले पर प्रतिक्रिया देने के बाद हेटर्स उनके पीछे पड़ गए हैं।कई लोग उन्हें बुरा भला बोलते हुए दिख रहे हैं। तो वहीं तापसी की बोल्डनेस को देखते हुए फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं। कई लोग कहते नजर आए कि तापसी आप आइरन लेडी जैसी हैं। कम से कम बॉलीवुड से आपने हिम्मत तो दिखाई इस पर रिएक्ट करने की। तो किसी ने कहा- तुम बहुत मजबूत हो शुक्रिया मामले पर मुंह खोलने के लिए। तो किसी ने लिखा- सेल्यूट मैम आप हमेशा हमारे लिए खड़ी होती हैं। 

09:29 (IST)06 Jan 2020
JNU Violence पर तापसी पन्नू ने किया रिएक्ट

JNU में ऐसे हमले से हर कोई शॉक में है। इस पर तमाम सितारे बोलते हुए नजर आ रहे हैं। तापसी पन्नू बेबाक हैं। ऐसे में उन्होंने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बीती रात जेएनयू में घटी इस घटना पर रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा- 'इस तरह की कंडीशन में हम क्या सोचें कि हमारा फ्यूचर क्या शेप ले रहा है? हम सभी के लिए बहुत भयानक सच है। यह एक बहुत बड़ा डैमेज है। किस तरह का भविष्य बन रहा है ये? बहुत दुखद।'