देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश और नीता अंबानी की भांजी इशिता की इन्गेजमेंट में शाहरुख खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोन, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करण जौहर जैसी बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इशिता की इन्गेजमेंट मशहूर हीरा व्यापारी नीरव मोदी के छोटे भाई नीशाल मोदी के साथ गुरुवार (24 नवंबर) को मुकेश अंबानी के आवास पर मुंबई में हुई। इनकी शादी दिसंबर में गोवा में होगी। इशिता मशहूर बिजनेसमैन दत्ताराज सलगांवकर और दिप्ती सलगांवकर की बेटी हैं। दिप्ती सलगांवकर कोई और नहीं मशहूर बिजनेसमैन स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी की लड़की हैं। बताया जाता है कि वैसे तो यह शादी अरेंज मैरेज है लेकिन नीशाल ने इशिता को किसी फिल्मी सीन की तरह प्रपोज किया था। इशिता को पत्रकारिता और कला के क्षेत्र में रुचि है। वह गोवा में होने वाले कई फेस्टिवल्स में भी काम कर चुकी हैं। वहीं नीशाल अपने बड़े भाई की तरह जूलरी के कारोबार में हैं।
गौरतलब है कि धीरूभाई अंबानी के कुल चार बच्चे हैं। उनमें मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, दीप्ति सलगांवकर और नीना कोठारी शामिल हैं। धीरूभाई ने ही रिलाइंस इंडस्ट्रीज की नींव रखी थी। उन्हें एशिया के टॉप 50 बिजनेसमैन की लिस्ट में भी स्थान मिला था। 6 जुलाई 2002 को उनका देहांत हो गया था। उनकी पत्नी का नाम कोकिलाबेन अंबानी है। दिप्ती ने 1983 में दत्ताराज सलगांवकर से शादी की थी।