बॉलीवुड एक्टर वीर दास ने दसवीं और बारहवीं के बोर्ड एग्जाम में बिजी बच्चों के लिए एक मोटिवेशनल मैसेज शेयर किया है। कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग और परफॉर्मेंस से एक जगह बनाने वाले वीर दाल ने फेसबुक पर पर अपनी मार्कशीट शेयर की। इस मार्कशीट के साथ उन्होंने लिखा, यह उन सभी के लिए जो इस साल बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं। आप सभी को शुभकामनाएं। मेरे पास कहने को ज्यादा नहीं है। मैं कुछ ज्यादा इंटेलिजेंट नहीं हूं। लेकिन मैं 6 चीजों के बारे में जानता हूं, यह मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं।
स्टूडेंट्स को प्रेशर से दूर रखने की इस कोशिश में वीर दास ने स्कोर्स की अहमियत बताई और बताया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। वीर दास की इस पोस्ट को 2 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। सोशल मीडिया की अहमियत समझते हुए वीर दास ने अपने पोस्ट की कमेंट सेक्शन में एक मैसेज लिखा, यहां कमेंट लिखने से पहले मैं आपसे केवल इतना कहना चाहता हूं कि आप ये ध्यान रखें कि इस पोस्ट को बच्चे पढ़ने वाले हैं। कई बच्चे स्ट्रेस में भी होंगे। यह सब अपने दिमाग में रखें और फिर लिखें जो भी आप लिखना चाहते हैं।
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए क्लिक करें-
वीर दास की इस पोस्ट को इंटरनेट पर खूब पसंद किया गया। एक यूजर ने लिखा, बोर्ड के एग्जाम के दौरान स्ट्रेस ले रहे बच्चों को सपोर्ट और मोटिवेट करने के लिए यह एक अच्छा तरीका है। शुक्रिया वीर दास काश मैंने यह मैसेज तब पढ़ा होता जब मेरे एग्जाम थे।
वीर दास ने साल 2007 में आई नमस्ते लंदन में एक कैमियो रोल से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म मुंबई साल्सा में वह नजर आए थे। वह लव आजकल, देली बेली, शादी के साइड इफेक्ट्स, रिवॉल्वर रानी और मस्तीजादे जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।