Tabu Video: बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू इन दिनों अपनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ को लेकर चर्चा में हैं। ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक होने के कारण फिल्म के स्टार्स प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में तब्बू इस वीकेंड एक सिंगिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी। शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें तब्बू आत्मसम्मान की बात करते हुए रोने लगती हैं।
तब्बू कलर्स के सिंगिंग रियलिटी शो ‘राइजिंग स्टार 3’ का हिस्सा बनेंगी। वीडियो में तब्बू एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के बाद कहती हैं, ”मैं कुछ बोल नहीं पा रही हूं क्योंकि आपने जो जर्नी कि आपको 26 साल लग गए आत्म विश्वास बनाने में। यह बहुत बड़ी अचीवमेंट हैं। मैं समझ सकती हूं, बहुत से लोग इसे नहीं समझ नहीं पाएंगे कि आत्मविश्वास को खोने के बाद फिर से उसे पाने में क्या लगता है इंसान को अंदर से इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं।” तब्बू ने आगे कहा, ”आप उस यात्रा से गुजर चुके हैं। मैं आपको ऑल द बेस्ट बोलती हूं और मैं चाहती हूं कि लोग आपसे प्रेरणा लें।” अपनी बात कहने के दौरान तब्बू की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
तब्बू कभी भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात नहीं करती हैं। ऐसे में एक ताजा इंटरव्यू में तब्बू से इस बात को लेकर सवाल पूछा गया। जवाब में तब्बू ने कहा, ”मैं अपने बारे में क्या बात करूं? लोग मेरे बारे में क्या जानना चाहते हैं। जब मैं मूड में होती हूं तो अपनी फीलिंग्स को साझा करती हूं। मैं बचपन से ही ऐसी हूं। मैंने लोगों से 19 साल की उम्र में बात करना शुरू किया था। लेकिन अपने काम के कारण अब मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। मैं इसे काफी एन्जॉय करती हूं। मैं अपने आप को जल्दी सबके सामने व्यक्त नहीं करती हूं।” बता दें कि अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में तब्बू और रकुल प्रीत सिंह भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में तब्बू ने अजय देवगन की एक्स वाइफ का रोल अदा किया है।