बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुल कर अपने विचार व्यक्त करते हुए नजर आती हैं। हाल ही में एक यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए पाकिस्तान में बसने की नसीहत देते हुए लिखा, ‘स्वरा भास्कर आपको वास्तव में पाकिस्तान में बस जाना चाहिए। उनके पूर्वजों ने हमारे मंदिरों को लूटा, हिन्दू महिलाओं के साथ बलात्कार किया। तानाजी फिल्म में इस बात का जिक्र किया गया है। हिन्दुओं को खुले तौर पर चुनौती मिलती थी। जान दोगे या जाति और आप उनके समर्थन में खड़ी हैं।’

यूजर के इस ट्वीट पर स्वरा ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में जवाब देते हुए लिखा, ‘भारत और पाकिस्तान के पूर्वज एक ही हैं। आपने हड़प्पा, मोहनजोदाड़ो, इंडस वैली सिविलाइजेशन के बारे में कभी पढ़ा या सुना है? यही दिक्कत होती है जब आप वाट्सएप यूनिवर्सिटी से पढ़ते हैं। इतिहास ट्विटर के 280 शब्दों से थोड़ा ज्यादा जटिल है।’ दरअसल ये पूरा मामला तब शुरु हुआ जब स्वरा भास्कर ने हाल ही में पाकिस्तान में हुई विमान दुर्घटना को लेकर ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए वहां अपने दोस्तों और लोगों के लिए दुख जताया था।

गौरतलब है कि स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस हर सामाजिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते हुए नजर आती हैं। कुछ दिन पहले स्वरा भास्कर और फिल्ममेकर अशोक पंडित के बीच भी ट्विटर पर वॉर देखने को मिली थी। जब स्वरा ने ट्वीट कर श्रमिकों की मदद की पेशकश करते हुए लिखा, ‘अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गाँव वापिस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहाँ हैं पूरा डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें। हमारे साथी आपकी मदद करेंगे।’

इस पर अशोक पंडित ने लिखा, ‘आपने तो खुद कागज़ दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं। इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है ? चलिए कोई बात नहीं ।देर आए दुरुस्त आए।’ जिसके बाद स्वरा ने फिल्ममेकर को अंकल कह कर ट्वीट किया, तो अशोक पंडित भड़क गए और उन्होंने ट्वीट्स में पलटवार करते हुए स्वरा को ‘आंटी’ तक बुला दिया था।