बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की नई वेब सीरीज रसभरी (Rasbhari) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्टर जीशान अयूब ने स्वरा भास्कर को उनकी नई वेब सीरीज के लिए बधाई देते हुए ट्वीट किया। जिसका जवाब देते हुए स्वरा ने लिखा, ‘आपकी टिप्पणी का इंतेज़ार रहेगा!’
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर एक यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा, ‘आपको स्पेशल ‘टिप-पणी’ नहीं मिलेगी क्योंकि उन्होंने अपना विशेष ‘टिप’ बहुत पहले खो दिया था। शख्स के इस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘और आपने अपने दिमाग को उसी वक्त खो दिया जिस दिन नफरत ने आपकी आत्मा में प्रवेश कर लिया था। खुद को महादेव भक्त कहते हो और ऐसे गटर नुमा ख्याल? कृप्या करके हमारे भगवानों को अपनी गंदगी में शामिल मत करो। अपनी गंदगी को खुदे ले लो और चुप करो!’
And you lost your brains and your balls the day hate & bigotry entered your soul! ख़ुद को महादेव के भक्त कहते हो और ऐसे गटर नुमा ख़याल। Pls spare our Gods your गंदगी! U are not a patch on @Mdzeeshanayyub – either as a human or as an artist. Pls take your filth and buzz off! https://t.co/kCf6rODAj7
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 25, 2020
इससे पहले स्वरा भास्कर अपने एक अन्य ट्वीट को लेकर भी काफी चर्चा में थीं जिसमें उन्होंने अपने पिताजी से उनकी मौजूदगी में रसभरी को देखने से मना किया था। इस ट्वीट के चलते स्वरा भास्कर को जमकर ट्रोल किया गया था। एक यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘वाह ! बेटी अश्लील चीजें करती है और पिताजी उस पर गर्व महसूस करते हैं। अब हम मोर्डन वर्ड में जी रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसी ही काम करते रहो आगे चलकर अपने पिताजी का नाम रोशन करोगी।’
बता दें कि रसभरी में स्वरा भास्कर लीड रोल में हैं। स्वरा के अलावा इस वेब सीरीज में सोनाक्षी ग्रोवर, नीलू कोहली और आयुष्मान सक्सेना जैसे एक्टर भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। रसभरी के ट्रेलर को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। फिलहाल स्वरा की इस वेब सीरीज को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि स्वरा के इस बोल्ड अंदाज को फैंस पसंद कर पाते हैं या नही।