बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘दस्तक’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले सुष्मिता को पहचान ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीतने के बाद मिली थी। अभी सुष्मिता सेन डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई सीरीज ‘आर्या सीजन 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। सुष्मिता की इसमें एक्टिंग को लेकर काफी तारीफ भी हो रही है, लेकिन उनके लिए एक बधाई काफी खास रही।

दरअसल, इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन की एक्टिंग देखकर उनके पिता भी हैरान रह गए थे और उन्होंने एक्ट्रेस की काफी प्रशंसा भी की थी। ताजा इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया कि ये फिल्म देखने के बाद उनके पिता हैरान रह गए थे और उन्होंने अचानक एक्ट्रेस को फोन किया था। सुष्मिता ने बताया, ‘मेरी मां ने दूसरा सीजन मेरे साथ देखा। मेरे पिता ये वेब सीरीज देखने के बाद काफी भावुक हो गए थे और उन्होंने कोलकाता से मुझे फोन किया था। उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए बताया था कि वह कितने गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।’

सुष्मिता सेन आगे बताती हैं, ‘मेरे पिता को ये फिल्म काफी पसंद आई और उनके विचार सुनने के बाद मैं काफी भावुक भी हो गई थी। मैंने अपने पिता को कहा था कि मैं एक दिन उन्हें गौरवांवित जरूर महसूस करवाउंगी। मैंने इसके लिए बहुत मेहनत भी की थी और मुझे इसे पूरा करने के लिए 27 साल लग गए थे। आखिरकार वो समय भी आ गया था जब उन्हें मेरे ऊपर गर्व महसूस हो रहा था।’

सुष्मिता सेन लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। ऐसे में उन्होंने एक्टिंग में कमबैक साल 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज आर्या से किया था। इस शो को एमी नॉमिनेशन में जगह मिली थी और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी इसे पहचान मिलने में आसानी हुई थी। फिल्म क्रिटिक्स ने भी सुष्मिता सेन के इस शो की काफी तारीफ की थी। यहां तक कि सुष्मिता सेन को इस पूरी वेब सीरीज की रीयल स्टार तक बता दिया गया था। सुष्मिता एक वर्किंग मॉम हैं, ऐसे में उनकी एक्टिंग और कमबैक दोनों की काफी सराहना की जा रही है।