इन दिनों फिल्म जगत में नाम कमा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला को एक वक्त काम पाने के लिए डायरेक्टर के साथ सेक्स करने तक के लिए कहा गया था। तब सुरवीन अपने स्ट्रगलिंग दौर में थीं और उन्हें काम के लिए अलग-अलग फिल्ममेकर्स से मिलना पड़ता था। टाइम्स ऑफ इंडिया के एक इंटर्व्यू के मुताबिक सुरवीन ने बताया- डायरेक्टर के एक दोस्त ने उनसे कहा कि यह सिर्फ तब तक होगा जब तक फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो जाती। उनसे कहा यदि आप डायरेक्टर के साथ सोती हैं तो आपको काम मिल जाएगा। सुरवीन ने साफ किया कि यह घटना उनके साथ तमिल सिनेमा में हुई थी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनको कभी भी ऐसी किसी घटना का सामना नहीं करना पड़ा। सुरवीन ने अपने स्ट्रगलिंग दिनों को याद करते हुए बताया कि वह एक पेइंग गेस्ट के तौर पर रहा करती थीं और एक बार उन्हें आधी रात में इसलिए घर से बाहर फेंक दिया गया क्योंकि वह रात को 2-2 बजे तक घर लौटा करती थीं।

गौरतलबह है कि सुरवीन इन दिनों लीना यादव की फिल्म ‘पार्च्ड’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वो सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी नजर आईं। सुरवीन ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें लंबे स्ट्रगल के दौर से गुजरना पड़ा है। सुरवीन ने बताया, “यह तमिल सिनेमा का एक बड़ा डायरेक्टर है। मैंने उनकी फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। इस डायरेक्टर को हिंदी नहीं आती थी। इसलिए उन्होंने अपने दोस्त के जरिए मुझे यह ऑफर दिया। डायरेक्टर के दोस्त ने मुझसे कहा कि आपको इस फिल्म में काम मिल सकता है, बशर्ते आप इनके साथ रात बिताने के लिए तैयार हो जाएं।” सुरवीन ने बताया कि उन्होंने इस डायरेक्टर का ऑफर ठुकरा दिया था।

[jwplayer 6AVSZMgl]

Read Also: ‘पॉर्चेड’ में एक्ट्रेस राधिका आप्टे का न्यूड सीन लीक, इंटरनेट पर हुआ वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला।
बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला।