इस वक़्त भारत में कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार ने 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है। लॉक डाउन (Lock Down) पर लोगों को कुछ हद तक राहत देने के लिए 80 के दशक के मशहूर सीरियल ‘रामायण’ का प्रसारण दूरदर्शन पर फिर से शुरू हो गया है। ‘रामायण’ सीरियल के शुरू होने की खबर सामने आते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं।
दरअसल बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के एक एपिसोड में पहुंची थीं। जहां वो रामायण से जुड़े एक बेहद सरल सवाल जिसमें उनसे पूछा गया था कि हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे इसका जवाब नहीं दे पाईं थीं जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर उस वक्त भी खूब ट्रोल किया गया था।
कोई सोनाक्षी सिन्हा के घर के पास रहता हो तो उसे बता देना के रामायण शुरू हो गई है..
अच्छे से देख ले … #जय_श्रीराम— Priya Keshari (@Priyake14885278) March 28, 2020
ऐसे में अब जब कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है और पौराणिक सीरियल रामायण को एकबार फिर दिखाने का फैसला किया गया है तो लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा को रामायण ढंग से देखने की सलाह दी है। एक यूजर ने सोनाक्षी को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘ कोई सोनाक्षी सिन्हा के घर के पास रहता हो तो उसे बता देना के रामायण शुरू हो गई है अच्छे से देख ले।
टीवी पर रामायण का पुनः प्रसारण होने वाला है
सोनाक्षी सिन्हा जी से आग्रह है कि जिन्हें इस बात की जानकारी नहीँ है कि हनुमान जी संजीवनी किसके लिये लाये थे वो रामायण देखना ना भूले।
@sonakshisinha#Ramayan— Vishal Pandey (@IncBagi) March 28, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने दबंग गर्ल को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘टीवी पर रामायण का पुनः प्रसारण होने वाला है सोनाक्षी सिन्हा जी से आग्रह है कि जिन्हें इस बात की जानकारी नही है कि हनुमान जी संजीवनी किसके लिये लाये थे वो रामायण देखना ना भूलें।’ बता दें कि केबेसी के दौरान अमिताभ बच्चन ने सोनाक्षी से सवाल किया था कि रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे? इसके ऑप्शन थे- सुग्रीव, लक्ष्मण, सीता,राम। सोनाक्षी को इस सवाल का जवाब नहीं पता था ओर उन्होंने लाइफलाइन की मदद से सही जवाब ‘लक्ष्मण’ दिया था।