बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा आए दिन खुद से जुड़ी कोई न कोई फोटोज या वीडियो शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज देती हैं। सारा इन दिनों मालदीव में अपनी दोस्त काम्या अरोड़ा संग छुट्टी मना रही हैं। सारा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने वैकेशंस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरों में सारा पूल में मस्ती करती हुई बला की खूबसूरत लग रही हैं। कुछ फोटोज में सारा बिकनी अवतार में धूप का मजा लेते हुए दिख रही हैं तो कुछ फोटोज में सारा इन्फिनिटी पूल में चिल करती देखी जा सकती हैं। सारा ने पूल में मस्ती करने के बाद डोसा खाते हुए भी फोटो शेयर की है जिसे देखकर फैंस काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर सारा को डोसा खाते देखकर काफी शॉक है। यूजर ने सारा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि यकीन नहीं हो रहा है कि आप कैसे डोसा खाने के बाद भी इतना फिट रहती हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपको डोसा खाते देखकर हमारी सुबह सुहानी हो गई धन्यवाद।
View this post on Instagram
इससे पहले सारा अली खान ने पिता सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ घर पर क्रिसमस सेलिब्रेट किया था। वहीं क्रिसमस के दिन भी सारा ने भाई इब्राहिम अली खान के साथ मस्ती भरे अंदाज में फोटोशूट भी कराया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। तस्वीरों में सारा के भाई इब्राहिम अली खान अपने ऐब्स दिखाते हुए नजर आ रहे थे। भाई इब्राहिम के ऐब्स देखकर सारा ने अपना सिर पीट लिया था। भाई-बहन के इस निराला अंदाज को फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने काफी पसंद किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को बहुत जल्द कुली नंबर वन के रीमेक में देखा जाएगा। इस फिल्म में सारा के साथ वरूण धवन लीड रोल में नजर आएंगे वहीं इस फिल्म को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा सारा कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लव आज कल 2 में भी नजर आएंगी।