Migrants crisis: ट्रेन से लौटे एक प्रवासी मजदूर की स्टेशन पर मौत का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस झकझोर देने वाले वीडियो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट किया है। ऋचा चड्ढा ने इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा, ‘मदद नहीं कर सकते, लेकिन आंसू पोछ सकते हैं। एकजुट होने और एक-दूसरे के लिए खड़े होने का समय आ गया है। अगर भारतीय नहीं रहेंगे तो भारत का क्या मतलब?’
Can’t help but tear up!
Time to unite and be there for each other.
What is India, if not Indians ? https://t.co/Y5JAtscEr2— TheRichaChadha (@RichaChadha) May 27, 2020
ऋचा चड्ढा के अलावा फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी इस घटना पर दुख प्रकट किया। अनुभव सिन्हा ने भावुक मन से ट्वीट कर लिखा, ‘ मेरी हाथ जोड़ कर प्रार्थना है कृपया उस बच्चे के वीडियो को जिसमें वो रेलवे प्लेटफॉर्म पर अपनी मां को जगाने का प्रयास कर रहा है। उसे शेयर न करें।’
I BEG YOU. Please stop sharing that video of that toddler trying to wake up the mother on a Railway Platform.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) May 27, 2020
बता दें कि वायरल वीडियो में दिखता है कि बिहार के मुजफ्फरपुर के स्टेशन पर एक महिला का शव पड़ा है जो कि चादर से ढका हुआ है। शव के पास एक छोटा सा बच्चा अपनी मृत पड़ी मां को उठाने की कोशिश कर रहा है। बच्चा मां के साथ खेल रहा है। वह चादर को कभी उठा रहा है तो कभी मां के चेहरे को देखकर वापस चादर को छोड़कर आसपास घूमता हुआ नजर आ रहा है।
ये घटना 25 मई को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन की है। जब श्रमिक एक्सप्रेस में सवार होकर एक प्रवासी महिला मुजफ्फरपुर लौट रही थी और यात्रा के दौरान ही उसकी मौत हो गई। प्रवासी महिला अहमदाबाद से बिहार वापस लौट रहे थी। मृतक महिला अहमदाबाद से श्रमिक एक्सप्रेस में अपने बहन और जीजा के साथ घर जा रही थी हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मुजफ्फरपुर प्रशासन को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो तुरंत ही पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार महिला के परिजनों का कहना है कि खाना और पानी की कमी के कारण ट्रेन पर उसकी तबीयत ख़राब हो गई थी और स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जब उस महिला का शव रखा हुआ था तभी वह बच्चा उससे खेल रहा था।

