बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में एक्टिंग करने वालीं एक्ट्रेस रंभा आज किसी परिचय की मोहताज नही हैं। रंभा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। अपने वक्त की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक रंभा सलमान खान की ‘जुड़वा’ से चर्चा में आई और इसके बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काफी नाम कमाया था।
1995 में ‘जल्लाद’ फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं रंभा ने दानवीर, जंग, कहर, सजना, घरवाली बाहरवाली, बंधन, मैं तेरे प्यार में पागल, क्रोध, बेटी नंबर वन, दिल ही दिल में, प्यार दीवाना होता है के अलावा सलमान खान संग ‘जुड़वां’ और ‘बंधन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
साल 2010 में बिजनेसमैन से की रंभा ने शादी: रंभा ने साल 2010 में कैनेडियन बिजनेसमैन इंद्रन पद्मनाथन से शादी कर ली थी। शादी के बाद रंभा ने फिल्मों से दूरी बना ली और टोंरटो में ही परिवार के साथ शिफ्ट हो गईं। रंभा की दो बेटियां और एक बेटा है जिनके साथ वो अक्सर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं।
रंभा के सुसाइड की खबर हुई थी वायरल: साल 2008 में रंभा के सुसाइड की खबर काफी वायरल हुई थी। दरअसल, रंभा को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस घटना के बाद मीडिया में ये खबर फैल गई कि रंभा ने सुसाइड की कोशिश की है। रंभा ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी सुसाइड करने की कोशिश नहीं की। रंभा ने जानकारी दी कि उनके घर में लक्ष्मी पूजा थी और उन्होंने पूरे दिन निर्जला उपवास रखा था जिसके चलते ऐसा हुआ।
बता दें कि हिंदी फिल्मों से दूरी बनाने के बाद रंभा मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करती रहीं। रंभा को राम बलराम, रसिक बलमा, बांके बिहारी MLA जैसी सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में देखा गया था। इन फिल्मों में रंभा के अभिनय को काफी सराहा गया और उन्हें रवि किशन स्टारर भोजपुरी फिल्म रसिक बलमा के लिए काफी अवार्ड भी मिले थे। रंभा को 2017 में किंग्स ऑफ कॉमेडी जूनियर नामक टीवी शो में देखा गया था। रंभा की आखिरी बॉलीवुड फिल्म ‘दुकान-पिला हाउस’ थी।