Ranu Mandal Song Rakhi Sawant-Himesh Reshammiya: सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली रानू मंडल (Ranu Mandal) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। रेलवे स्टेशन पर बॉलीवुड गाने गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू को जब हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने अपने साथ गाना रिकॉर्ड करने का ऑफर दिया तब से उनकी किस्मत ही बदल गई, वह आज किसी सुपर स्टार सिंगर से कम नहीं हैं। रानू हिमेश के लिए अब तक 3 गाने गा चुकी हैं। इस बीच उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी उनके साथ काम करना चाहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी ने रानू की आवाज की तारीफ करते हुए उन्हें एक सॉन्ग का ऑफर दिया है। राखी चाहती हैं कि ‘छप्पन छुरी’ के रिमिक्स वर्जन में रानू अपनी आवाज दें। इस खबर के सामने आने के बाद रानू के फैंस खुश हो गए हैं क्योंकि उन्हें उनकी आवाज में एक नया गाना सुनने को मिल सकता है।
तेरी मेरी कहानी का टीजर यहां देखिए
राखी ने दिया रानू मंडल को ऑफर: बॉलीवुड में अपने खास अंदाज के लिए मशहूर राखी सावंत ने सोशल मीडिया स्टार रानू मंडल की आवाज की तारीफ की है। साथ उन्हें एक गाने का ऑफर भी दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी ने कहा कि वह चाहती हैं कि रानू उनके ‘छप्पन छुरी’ सॉन्ग के रिमिक्स वर्जन के लिए अपनी आवाज दें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसी इंडस्ट्री (बॉलीवुड) से जुड़कर खुश है और रानू मंडल जैसे प्रतिभाशाली लोगों का समर्थन करती हैं। इस दौरान राखी ने रानू को प्रमोट करने के लिए हिमेश रेशमिया की तारीफ़ की।
”
National Hindi News, 9 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें”
लता मंगेशकर ने किया था कमेंट: बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान लता मंगेशकर ने रानू मंडल के बारे में बोलते हुए कहा था कि अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं। इसके बाद उन्होंने कहा था कि इस सबके बावजूद मैं यह भी महसूस करती हूं कि नकल करने से आपको लंबे समय तक सफलता नहीं मिल सकती है।