बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की शादी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक थी। प्रीति ने यूएस के रहने जेन गुडइनफ से शादी की। हिंदू रीति रिवाजों से यह शादी 28 फरवरी 2016 को हुई। लॉस एंजेलिस में हुई इस शादी के केवल कुछ रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल थे। दोनों ने मुंबई में भी एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा था। ताकि प्रीति के बॉलीवुड और मुंबई वाले दोस्तों को भी इस खुशी में शामिल किया जा सके। लेकिन इनकी शादी की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई थी। लेकिन अब इंतजार खत्म क्योंकि उनकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर हुई हैं। ये तस्वीरें उन्होंने खुद ट्वीट नहीं की, लेकिन उनके कुछ फैन्स ने ये तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में प्रीति अपने विदेशी दूल्हे के साथ बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
प्रीति जिंटा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। उनका जन्म शिमला जिले के रोहरू इलाके में हुआ था। उनके पिता आर्मी में थे। जब प्रीति महज 13 साल की थीं तो एक कार एक्सिडेंट में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। प्रीति अपने पिता की मौत को अपनी जिंदगी का एक टर्निंग प्वाइंट मानती हैं। उनका कहना है कि इसके बाद वो बड़ी ही जल्दी मैच्योर हो गईं। प्रीति ने इंग्लिश ऑनर्स में डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने क्रिमिनल साइकोलॉजी में पोस्टग्रैजुएशन की। लेकिन उन्होंने मॉडलिंग में आगे बढ़ने का फैसला किया। प्रीति का पहला टीवी कमर्शियल पर्क चॉकलेट का था। फिर एक दोस्त की बर्थडे पार्टी पर उनकी मुलाकात एक डायरेक्टर से हुई। उन्होंने प्रीति को ऑडिशन के लिए कहा। इसके बाद प्रीति ने कई कैटालॉग्स, टीवी कमर्शियल में काम किया। इनमें से एक लिरिल सोप का ऐड है।
A photo posted by *Preity Zinta* (@queenzinta) on