पूजा भट्ट ने 17 साल की छोटी उम्र में ही बॉलीवुड में अच्छा नाम कमा लिया था। वह अपनी बेबाक छवि से हमेशा ही अपने फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रही हैं। फिल्म मेकर महेश भट्ट की बेटी पूजा ने हाल ही में बचपन की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में पूजा अपने चाचा मुकेश भट्ट की गोद में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूजा भट्ट ने बताया कि उन्हें यह तस्वीर उनके चाचा महेश भट्ट ने फैमिली एल्बम में से भेजी है।

बता दें कि कुछ समय पहले पूजा भट्ट अपनी शराब की लत छोड़ने को लेकर चर्चा में आई थीं। हाल ही में शराब छोड़ने को लेकर खुद से अपनी लड़ाई के बारे में उन्होंने खुल कर बात की। मुंबई मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने बताया कि अगर 45 साल की उम्र में मैं शराब नहीं छोड़ती तो मैं मरते दम तक शराब पी‍ती।

उन्होंने कहा, मैं 45 साल की हूं। अगर मैं 10 साल और जीना चाहती हूं तो मुझे शराब छोड़नी ही थी। मैं एक बार फिर पहले की तरह तेज और ज्‍यादा काम करने वाली बनना चाहती हूं जैसी मैं पहले थी।’ पूजा ने बताया, 21 दिसंबर को महेश भट्ट ने उन्हें मैसेज किया। पापा और मैं देश की मौजूदा हालत पर बात करने लगे। फोन रखते हुए उन्होंने मुझसे कहा, ‘आई लव यू बेटा।’ इस पर मैंने जवाब दिया, ‘आई लव यू टू पापा’। दुनिया में इससे ज्यादा प्यारा मेरे लिए कुछ और नहीं है। पापा ने जवाब दिया, ‘अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो तुम खुद से प्यार करो, क्योंकि मैं तुम्हारे अंदर बसता हूं।’

पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट ने कभी उनकी समस्याओं पर इस तरह इशारा नहीं दिया था। लेकिन खुद से प्यार करने को कहने वाला मैसेज पूजा के दिल को छू गया। पूजा ने उस पल अपने पिता को वादा किया कि अब वह बेहतर बनेंगी और मैं ऐसा कर सकती हूं। पूजा ने कहा, फोन रखने के बाद मैं सोचने लगी कि क्या किसी के साथ बाहर जाकर व्हिस्की पीना खुद से प्यार करना है। इसका जवाब ‘ना’ था।

पूजा ने बताया, क्रिसमस पर मैंने अपना फोन बंद कर दिया और मैं अपने अपार्टमेंट में ही रही। मैंने डिनर किया और 11.40 बजे रात मैं सो गई। आधी रात को मैंने चर्च का रिंग सुनी और लगा जैसे मैं फिर सो तरोताजा हो गई हूं।’

https://www.instagram.com/p/BSiou2qlIXx/