कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते भारत के कई राज्यों में शराब की दुकानें 22 मार्च से बंद थीं। लेकिन अब कई प्रदेश की सरकारों ने कुछ शर्तों के साथ शराब दी दुकानों के खुलने को मंज़ूरी दे दी है। सरकार के इस कदम पर बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने एक ट्वीट के माध्यम से इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

पूजा भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा ‘मैंने 3 साल से शराब को हाथ नहीं लगाया है और मैं इस बात को लेकर शुक्रगुजार हूं कि मैं उन लोगों में से नहीं जो अपनी जान को जोखिम में डालकर शराब ले रहे हैं। लेकिन यह बात भी पूरी तरह से गलत है कि जो लोग परेशानी और मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं और शराब का सहारा ले रहे हैं तो कुछ लोग शराब ने पीने के चलते खुद को उनसे श्रेष्ठ समझ रहे हैं।

पूजा भट्ट ने आगे लिखा, ‘आप इसे पसंद करें या नहीं लेकिन जो समाज तनाव या अन्य मानसिक बीमारी से जुड़ी समस्याओं की सच्चाई को नहीं समझ पाता वो ही शराब का सहारा लेता है क्योंकि ऐसे में इससे बचने की एक ही राह शराब रह जाती है। शराब उनका आसान सहारा बन रही है। अगर आप सचमुच इसे सही करना चाहते हैं तो पहलें उनका दर्द कम करें। जब आप सप्लाई पूरी तरह कट कर देते हैं तो लोगों को परेशानी होती है इससे लोगों में चिंता बढ़ जाती है यहां तक कुछ लोग शराब के लिए घरेलू हिंसा पर उतर आते हैं।’

पूजा ने लिखा, ‘मैं शराब नहीं पीती और उम्मीद करती हूं कभी पिऊंगी भी नहीं। दूसरे इतने खुशकिस्मत या दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नहीं हैं उन्हें जज मत करिए। शराब की लत एक बीमारी है। नैतिक कमजोरी नही ऐसे में लोगों को प्यार और मदद की जरूरत है।’

बता दें कि सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब की दुकान खोलने की छूट दी है। हालाँकि रेड ज़ोन में शराब की दुकानें खुलने को लेकर कुछ शर्तें भी लागू हैं। सरकार ने लोगों से शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा था लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों से जो वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं, वो चिंतित करने वाली हैं।