बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने अभिनेता ऐजाज खान के खिलाफ अहमदाबाद में एक शिकायत दर्ज कराई और उन पर अपने बारे में एक आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप लगाया। बता दें कि मुंबई पुलिस ने एक अन्य मामले में गुरूवार को ही ऐजाज खान को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रोहतगी ने शुक्रवार को ऐजाज के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कराई है।
अहमदाबाद निवासी पायल रोहतगी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने शहर पुलिस की साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता है इसलिए शिकायत दर्ज कराई है।’’ रोहतगी का आरोप है कि ऐजाज खान ने उन पर तथा उनकी राजनीतिक एवं धार्मिक आस्थाओं पर निशाना साधते हुए एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया है। मामले में सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) जीतू यादव ने कहा कि पुलिस को ऐजाज खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रोहतगी का आवेदन मिला है।
गौरतलब है कि रोहतगी और खान दोनों ही रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के अलग अलग सीजन में आ चुके हैं। बता दें कि ऐजाज खान ने तबरेज अंसारी मामले में एक वीडियो बनाया था। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग की मिमिक्री करके मुंबई पुलिस का कथित तौर पर मजाक उड़ाया था। इस वीडियो में वह उन 7 आरोपियों में से एक के साथ नजर आए थे, जिन्होंने तबरेज अंसारी की मौत के बाद TikTok वीडियो बनाकर कहा था कि अब कोई मुस्लिम आतंकवादी बने तो कुछ मत कहना। जिसके बाद ऐजाज की गिरफ्तारी हुई थी।