Bollywood Actress Payal Rohatgi: अभिनेत्री पायल रोहतगी को रविवार (15 दिसंबर) को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि रोहतगी का दावा किया कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पायल पर यह कार्रवाई अक्टूबर में सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू, उनकी पोती इंदिरा गांधी और उनके पति फिरोज गांधी के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हुई है।

पायल का बयान: ऐक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा कि मुझे मोतिलाल नेहरू पर एक वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसके बारे में जानकारी गूगल से ली थी। लगता है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच एक मजाक है। हालांकि बताया जा रहा है कि रोहतगी को मामला दर्ज करने के बाद हिरासत में लिया गया था, गिरफ्तार नहीं किया गया।

पुलिस का बयान: पायल की हिरासत की पुष्टि करते हुए, बूंदी पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा, “उन्हें (रोहतगी) अहमदाबाद में हिरासत में लिया गया है और सोमवार सुबह तक बूंदी लाया जाएगा। यह मामला मोतीलाल नेहरू के खिलाफ उनके द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने से संबंधित है। अक्टूबर में बूंदी में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी।”

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज: राजस्थान युवा कांग्रेस के महासचिव और बूंदी के निवासी चर्मेश शर्मा के अक्टूबर में शिकायत दर्ज कराने के बाद, बॉलीवुड ऐक्ट्रेस के खिलाफ बूंदी सदर स्टेशन पर आईटी अधिनियम, 2008 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। रोहतगी ने कथित तौर पर मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू, उनकी पत्नी कमला नेहरू, फिरोज गांधी और इंदिरा गांधी पर आपत्तिजनक सामग्री ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड किया था।