बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अमर सिंह चमकीला को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस लगातार अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में उन्हें को-एक्टर दिलजीत दोसांझ और निर्देशक इम्तियाज अली के साथ लॉन्च इवेंट में देखा गया। जहां वह ढीले-ढाले कपड़े पहन कर पहुंची थीं।

इसके अलावा भी वह जहां जा रही हैं। लूज फिटिंग के कपड़े की पहन रही हैं। जिसके बाद फैंस उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे। लोगों का कहना था कि एक्ट्रेस अपने बेबी बंब को छुपाने के लिए ढीले कपड़े पहन रही हैं।

इसके तुरंत बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर कहा था कि जब भी ढीले-ढाले कपड़े पहनों इस तरह की बातें होने लगती हैं। वहीं अब इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस ने दूसरी बार रिएक्ट किया और वीडियो शेयर कर प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

प्रेग्नेंसी रूमर्स पर क्या बोलीं परिणीति

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सफेद रंग के पैंटसूट में नजर आ रही हैं। जिसमें एक ब्लेज़र, पैंट और एक मैचिंग टैंक टॉप है। और वीडियो पर लिखा है कि अब से मैं फिटेड कपड़े पहनूंगी, क्योंकि जब काफ्तान पहनी थी तो लोगों ने….’ इसके बाद वीडियो में कुछ न्यूज़ हेडलाइंस दिखाई गईं। जिसमें उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जा रहे थे। इसके बाद वह एक्सप्रेशन देती हैं कि इन सबसे वह परेशान हो चुकी हैं।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मेरे फिटेड कपड़ों के एरा में प्रवेश। इससे पहले एक्ट्रेस ने एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि ने लिखा था, “काफतान ड्रेस= प्रेगनेंसी, ओवरसाइज शर्ट= प्रेगनेंसी और कॉम्फी इंडियन कुर्ता= प्रेगनेंसी।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

परिणीति चोपड़ा के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘बताओ कपड़े भी अब लोगों की सोच के हिसाब से पहनने पड़ेंगे।’ एक यूजर ने लिखा कि  ‘लोगों की बातों से परेशान होकर अपना अंदाज न बदलो।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘जिसे जो कहना है वो कहता रहेगा, आप वो पहनो जो आपका दिल करे।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ऐसे लोगों को ज्यादा अटेंशन मत दीजिए।’