बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की फिल्म द लास्ट कलर (The Last Color) ने ऑस्कर पुरस्कार की फीचर फिल्म की सूची में जगह बना ली है। विधवाओं के जीवन पर आधारित ये फिल्म उनके जीवन संघर्ष को दर्शाती है। इस फिल्म में वृंदावन और वाराणसी जैसी जगहों पर रहने वाली विधवाओं की कहानी को दर्शाया गया है जो कि अपनी इच्छाओं और खुशियों को परे रखकर जीवन जीती हैं। इस फिल्म की कहानी शुरुआत से लेकर अंत तक दर्शकों के दिलों को छूती हुई नजर आती है जो इस फिल्म की खास बात है।
फिल्म में नीना गुप्ता नूर नाम की विधवा महिला का किरदार निभा रही हैं। 60 साल की नीना ने एकबार फिर इस फिल्म के जरिए अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। मालूम हो कि इस फिल्म को भारत के मशहूर शेफ विकास खन्ना ने डायरेक्ट किया है। बतौर डायरेक्टर ये फिल्म विकास की डेब्यू फिल्म है।
विकास ने फिल्म की इस उपलब्धि के बारे में अपने ट्विटर अकाउंट से खुशखबरी दी है। विकास ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस बात को स्वीकार करने में मुझे थोड़ा समय लगेगा। हे भगवान, नीना गुप्ता मुझपर भरोसा करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया।
वहीं नीना गुप्ता ने भी विकास खन्ना के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। नीना गुप्ता ने विकास के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा है कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैं बहुत खुश हूं। विकास द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में कई सारी फिल्मों के बीच द लास्ट कलर का भी नाम देखा जा सकता है। मालूम हो कि हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर जोकर, एंडगेम सहित द लास्ट कलर को इस साल 344 फिल्मों में से इस केटेगरी के लिए चुना गया है। इस फिल्म को दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
बता दें कि ये फिल्म 4 जनवरी 2019 को रिलीज की गई थी। इस फिल्म में नीना गुप्ता के अलावा राजेश्वर खन्ना, असलम शेख और अक्सा सिद्दीकी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही नीना गुप्ता फिल्म पंगा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा नीना आयुष्मान खुराना संग फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान और सूर्यवंशी में भी दिखेंगी।