बॉलीवुड अभिनेत्री और फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली नताशा सूरी इंडोनेशिया में एक बड़े हादसे का शिकार हो गई हैं। इस दुर्घटना की वजह से नताशा को 24 घंटे के मेडिकल ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है। बतौर चीफ गेस्ट नताशा वहां पर एक ब्रांड स्टोर की ओपनिंग के लिए पहुंची थीं। स्टोर की ओपनिंग के बाद नताशा वहां घूमने के लिए रुक गई थीं। नताशा अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर बंजी जंपिंग का लुत्फ लेने के लिए ठहर गई थीं। बंजी जंपिंग के करते समय रस्सी बीच से टूट गई, जिसके कारण नताशा अपना बैलेंस संभाल नहीं पाईं और गिर गईं।
नताशा को बंजी जंपिंग करने के लिए झील पर उतरना था। अच्छी बात यह है कि नताशा ने जहां से छलांग लगाई वहां पर झील थी, रस्सी बीच में टूटने के कारण उनका सिर पानी की सतह से टकराया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समय नताशा अस्पताल में भर्ती हैं और 24 घंटे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। खबरों के अनुसार, नताशा पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद ही यात्रा कर सकेंगी।
नताशा सूरी ने साल 2006 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था। 600 से ज्यादा फैशन शो कर चुकीं नताशा सूरी को आखिरी बार फिल्म ‘बा बा ब्लैक शिप’ में देखा गया था, नताशा के साथ फिल्म में मनीष पॉल, अनुपम खेर और अनू कपूर भी थे।


