बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस फाखरी बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं।
दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ उनके ऑफ-स्क्रीन रिश्ते की भी चर्चा होने लगी थी। एक्ट्रेस का नाम रणबीर कपूर के साथ जोड़ा जाने लगा था। वहीं इसके रणबीर के बाद एक्ट्रेस का नाम शाहिद कपूर के साथ भी जोड़ा गया। खबरें तो यहां तक भी आने लगी थीं कि नरगिस और शाहिद एक ही अपार्टमेंट में साथ में रहे हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस तरह की खबरों पर एक्ट्रेस ने गुस्सा जाहिर किया है।
रणबीर कपूर संग लिंकअप की खबरों पर क्या बोलीं नरगिस
सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में नरगिस फाखरी ने खुलासा किया कि ‘बॉलीवुड में हर किसी के साथ मेरा नाम जोड़ा गया। यहां तक खबरें आई थी मैं शाहिद कपूर के साथ एक अपार्टमेंट शिफ्ट हो गई हूं। इस खबर ने मुझे हैरान कर दिया था। यह सब सुनकर मेरा दिमाग फटने लगा था। इसके बाद ये भी खबर आई थी कि मेरी मां शाहिद से मिलने इंडिया आईं। लेकिन आपको बता दूं ऐसा कभी हुआ ही नहीं था। लोगों ने मुझे मैसेज करके इन चीजों के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया था।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘लोग रिलेशनशिप से जुड़ी बाते आमतौर पर छिपाना पसंद करते हैं और अपनी एक आइडियल इमेज मीडिया के सामने प्रोजेक्ट करते हैं। मैं आपको बताना चाहती हूं कि चीजें अलग होती हैं। चींजे अलग होती है। जैसा दिख रहा होता है, वैसा नहीं होता। कोई भी अपना सच नहीं बताता है। सेट पर काम करने के दौरान स्टार्स एक दूसरे से फ्लर्ट करते हैं। ऐसे में फर्क करना मुश्किल हो जाता है कि कौन फ्रेंडली हो रहा है और कौन सचमुच आपमें इंट्रेस्ट दिखा रहा है।’
मुझे लेस्बियन बताया गया
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनके बारे में एक आर्टिकल छपा था, जिसमें उन्हें लेस्बियन बताया गया था। नरगिस ने कहा कि ‘मैंने सारकास्टिक रूप में बात करते हुए रिपोर्टर से कहा था कि तुम मुझे ‘लेस्बियन’ बना दो। इसके बाद एक आर्टिकल सामने आया जिसकी हैडलाइन में मुझे ‘लेस्बियन’ बताया गया। इस बयान के बाद मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।’