मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान इन दिनों अपने पॉडकास्ट शो  ‘डंब बिरयानी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके पहले एपिसोड को खूब पसंद किया गया। जिसमें सोहेल खान और अरबाज खान शो का हिस्सा बने थे।

पहले एपिसोड में अरहान अपने पिता अरबाज और सोहेल के साथ खूब मस्ती करते नजर आए थे।  अब नए एपिसोड में अरहान की मॉम मलाइका अरोड़ा नजर आएंगी, जिसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।

वीडियो से साफ है कि शो के दूसरे एपिसोड में काफी बोल्ड और स्पाइसी कन्वर्सेशन होने वाली है। इस एपिसोड में जहां मलाइका अपने बेटे से पर्सनल सवाल करती नजर आ रही हैं, तो वहीं अरहान भी उनसे दूसरी शादी को लेकर सवाल करते दिख रहे हैं।

मलाइका ने बेटे से पूछा पर्सनल सवाल

‘डंब बिरयानी’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। जिसमें मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान से पूछ रही हैं कि उन्होंने वर्जिनिटी कब खोई थी? अपनी मां से ऐसे सवाल सुनने के बाद अरहान थोड़ी देर के लिए चुप रह जाते हैं। बात आगे बढ़ती है और फिर सोशल मीडिया के बारे में बात होती है।

अरहान ने मां से शादी को लेकर किया सवाल

अरहान अपनी मां से कहते हैं कि  ‘क्या आप पॉपुलैरिटी के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेती हैं? मलाइका इनकार करती हैं तो फिर अरहान वह सवाल पूछ लेते हैं, जिस सवाल का जवाब शायद मलाइका का हर फैन जानना चाहता है। अरहान, मलाइका से पूछते हैं कि आप कब शादी कर रही हैं? अब इस सवाल का जवाब तो शो के आने के बाद ही मिलेगा। मलाइका के जवाब का इंतजार उनके लाखों फैंस को है। 

अरबाज ने सलमान खान को लेकर कही थी यह बात

पिछले एपिसोड में जब अरबाज और सोहेल खान नजर आए थे तो सलमान खान से उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया गया था। जिसमें अरबाज ने काफी कुछ कहा था। अरबाज ने कहा था कि वो और सलमान भले ही रोज बात न करें लेकिन जब भी उन्हें जरूरत होती है तो सलमान खान हमेशा उनके लिए मौजूद होते हैं। बता दें कि मलाइका और अरबाज खान ने साल 1997 में शादी की थी और साल 2017 में दोनों अलग हो गए थे। पिछले कुछ साल से मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। वहीं अरबाज खान ने हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह कर लिया।