एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने साल 1997 में सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान नजर आए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महिमा ने लंबे वक्त तक फिल्मों से दूर रहने की वजह बताई। उन्होंने कहा, वो एक बहुत बड़े हादसे का शिकार हो गईं थीं जिस वजह से उन्होंने फिल्मों में काम करना और लोगों से मिलना-जुलना छोड़ दिया था।
पिंकविला को दिये एक इंटरव्यू में महिमा ने बताया कि साल 1999 के आसपास जब वो अजय देवगन और काजोल के साथ फिल्म ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग कर रही थीं। उसी वक्त उनके साथ एक भयंकर हादसा हुआ था। महिमा के मुताबिक उनकी कार का बेंगलुरू में एक ट्रक से जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि महिमा की कार के कांच के छोटे-छोटे 67 टुकड़े उनके लग गए थे। जिसके बाद डॉक्टर्स ने सर्जरी करके उन्हें निकाला। महिमा ने आगे बताया जिस वक्त उनका एक्सीडेंट हुआ तो उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया था और एक पल को उन्हें ऐसा लगा जैसे वो मर रही हैं।
उन्होंने ये भी बताया कि, ‘मैंने उस वक्त अपने साथ हुई घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। क्योंकि तब लोग इतना सपोर्ट नहीं करते थे। अगर मैं बताती तो वो कहते इनका तो चेहरा खराब हो चुका है। चलो किसी और को फिल्म में साइन कर लेते हैं, तो बस इसलिए मैं फिल्मों से दूर रही और लोगों से छिपती रही। लेकिन परिवार ने मुझे हिम्मत दी और मैं एक बार फिर उठ खड़ी हुई और अपने आपको संभाला लिया।’ गौरतलब है कि महिमा चौधरी ने साल 2006 बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता साल 2013 में तलाक के साथ खत्म हो गया था दोनों की एक बेटी अरियाना भी है।
बता दें महिमा चौधरी बेशक अपने एक्सीडेंट के बाद फिल्मों में लीड रोल्स ना करते नज़र आईं हों, लेकिन समय-समय पर वो छोटे-छोटे रोल्स के साथ फिल्मों में नज़र आती रही हैं। महिमा, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘धड़कन’ के अलावा सलमान खान के साथ साल 2003 में आई फिल्म ‘तेरे नाम’ में भी दिखाई दी थीं। इसके अलावा उन्होंने विवेक ओबरॉय के साथ साल 2005 में आई फिल्म ‘होम डिलीवरी’ में भी देखा गया वहीं महिमा 2016 में फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ में भी नजर आई थीं।

