बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने ‘बरेली की बर्फी’, ‘लुका छुपी’ और ‘हीरोपंती’ जैसी जबरदस्त फिल्मों से दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई है। इंडस्ट्री में आज कृति सेनन एक जाना पहचाना नाम हैं जिन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। हाल ही में कृति सेनन ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान अपने करियर और लाइफ से जुड़ी कई बातों को शेयर करने के साथ ही इंडस्ट्री में मिली अपनी अलग पहचान पर खुलकर बातचीत की।

इंटरव्यू के दौरान कृति सेनन से जब पूछा गया कि इंडस्ट्री में आपका कोई गॉड फादर नही था ऐसे में लोगों और परिवार वालों का कैसा रिएक्शन रहता था जब आपने बॉलीवुड में आने का फैसला किया? इस सवाल का जवाब देते हुए कृति ने कहा, ‘शुरुआत के दिनों में कुछ दोस्त और परिवार वाले ही कहते थे कि बहुत बड़े सपने देख रही हो, इंडस्ट्री का माहौल अच्छा नही है, मुम्बई में बहुत सारे लोग स्ट्रगल कर रहे हैं, शादी नही होगी तुम्हारी। इन सब बातों के अलावा भी बहुत कुछ सुनने को मिलता है। पर आज उन्हीं सब लोगों को मुझपर गर्व है।’

एक अन्य सवाल के जिसमें कृति से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें किसी फिल्म में किसी स्टार किड से रिप्लेस किया गया? तो जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में ज्यादा तो पता नही है लेकिन कोई था, जो फिल्म फैमिली से था या उसकी चर्चा कुछ ज्यादा थी, उससे मुझे रिप्लेस कर दिया गया था। मुझे किस वजह से रिप्लेस किया गया इसका कारण तो मुझे पता नहीं। हो सकता है कि डायरेक्टर को वाकई उसकी जरूरत हो? ऐसा कई बार मेरे साथ हुआ है।’

मैगजीन के कवर पर आने को लेकर कृति ने कहा कि ये वाकई बहुत बड़ी बात होती है। मैं इंडस्ट्री में किसी को नही जानती थी मुझे नही पता था कि कैसे और क्या करना है। मुझे इस जगह पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। पहली बार फिल्मफेयर के कवर पर आना मेरे लिए गर्व की बात थी। मुझे अपना पहला वोग कवर तीन साल बाद मिला था और मैंने अब तक एक ही शूट कराया था।