बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर का हाल ही में एक पोस्ट काफी वायरल हुआ था। पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का मनना है कि नीतू कपूर ने पोस्ट के माध्यम से रणबीर की एक्स गर्ल फ्रेंड्स पर निशाना साधा है।
दरअसल आलिया भट्ट से पहले रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण सहित कई एक्ट्रेस को डेट किया है। लेकिन एक्टर कैटरीना के साथ तकरीबन 7 साल तक लिव-इन में रहे। लेकिन किसी कारण से उनका रिश्ता खत्म हो गया था।
कैटरीना से रिश्ता खत्म होने के बाद रणबीर ने जहां आलिया भट्ट से शादी कर ली तो वहीं कैटरीना भी विक्की कौशल के साथ के साथ खुश हैं। इसी बीच नीतू कपूर ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि सात साल तक डेट करने का मतलब ये नहीं होता कि शादी करो। एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद कैटरीना कैफ की मां का क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में है।
नीतू कपूर का पोस्ट
नीतू कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि ‘सिर्फ इसलिए कि किसी ने आपको 7 साल तक डेट किया है इसका मतलब ये कतई नहीं कि वो आपसे शादी करेगा। मेरे अंकल ने 6 साल तक डॉक्टरी की पढ़ाई की, लेकिन अब वो डीजे हैं।’ नीतू कपूर के इस पर पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि वह कैटरीना को ताना मार रही हैं।
एक यूजर ने लिखा कि ‘कैट अपने काम से काम रखती हैं ये नीतू इतने सालों बाद क्यों उनकी आलोचना कर रही हैं।’ दरअसल ऐसा माना जाता है कि नीतू कपूर को कैटरीना के साथ रणबीर का रिश्ता पसंद नहीं था।
कैटरीना की मां का क्रिप्टिक पोस्ट
रणबीर कपूर की मां नीतू के पोस्ट के बाद कैटरीना की मां का पोस्ट सामने आया है। सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसपर लिखा है कि ‘मुझे इस तरह पाला गया है कि मैं एक दरबान को भी वैसी ही इज्जत दूं जो एक सीईओ को।’ अब सुजैन के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘एकदम सही समय पर जवाब दिया।’ कल्पना नाम की यूजर ने लिखा कि ‘परफेक्ट जवाब, जैसी मां वैसी बेटी, दोनों के लिए मेरे दिल में काफी रिस्पेक्ट है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘यही संस्कार अपने अपने बच्चों को भी दिए हैं।’