बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर की प्रेम कहानी किसी से भी छिपी नहीं है। करीना कपूर और सैफ अली खान ने 2012 में ग्लैमरस तरीके से शादी की। करीना और सैफ की लव स्टोरी का हर कोई कायल है लेकिन बहुत ही
कम लोग इस बात को जानते हैं कि छोटे नवाब यानी सैफ अली खान के शादी का प्रपोजल करीना कपूर ने 2 बार रिजेक्ट कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद एक टॉक शो के दौरान करीना कपूर खान ने किया है।
करीना कपूर ने बताया कि उन्होंने 2 बार सैफ अली खान से शादी का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था। करीना ने कहा, ‘ मैं और सैफ पैरिस में छुट्टियां मनाने गए तब सैफ ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था। करीना ने कहा कि पहली बार सैफ ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया तब हम एक बार में थे और दूसरी बार जब उन्होंने ऐसा किया तब हम एक चर्च में मौजूद थे। दिलचस्प बात यह है कि सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी ने उनकी मां शर्मिला टैगोर को भी पेरिस में ही प्रपोज किया था, जब वो फिल्म ‘एन इवनिंग इन पेरिस’ की शूटिंग कर रही थीं।’
करीना ने कहा वो भी सैफ को लाइक करती हैं जिसके चलते आखिरकार उन्होंने सैफ को हां कह दिया था। बता दें कि 2008 में फिल्म ‘टशन’ के शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर एक दुसरे के करीब आये थे। बताया जाता है की, शूटिंग के बाद सैफ करीना के लिए प्राइवेट पार्टी रखा करते थे, ताकि वह करीना के साथ वक़्त बिता सके। एक बार सैफ ने करीना के मां से कहा था कि ‘वह अब मेरी है। मुझे उसके साथ पूरी ज़िन्दगी रहना है। हम दोनों को साथ रहना है।
सैफ और करीना दिसंबर 2016 में माता-पिता बने। शादी के चार साल बाद करीना और सैफ के घर दिसंबर 20, 2016 को पहले बच्चा का जन्म हुआ। सैफ और करीना ने बच्चे का नाम तैमूर अली खान रखा। हालांकि उस वक्त बच्चे के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था और लोगों ने करीना-सैफ की जमकर आलोचना की थी। फिलहाल करीना और सैफ की ही तरह तैमूर भी मीडिया में काफी पॉपुलर हैं उनकी हर एक तस्वीर या वीडियो फैंस काफी पसंद करते हैं जो कि कुछ देर में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।