बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों में की जाती है, जो सोशल मीडिया पर किसी भी सामाजिक मुद्दे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया कम ही रखना पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में अमेरिकी पुलिस द्वारा जॉर्ज फ्लायड नाम के अश्वेत व्यक्ति की हत्या पर करीना कपूर खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। करीना ले इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘हम अलग-अलग रंगों के साथ पैदा हो सकते हैं लेकिन हम सभी ही स्वतंत्रता और सम्मान चाहते हैं। कृपया हिम्मत से रहें, मुझे विश्वास है कि इस तरह की चीज़े जल्द ही समाप्त हो जाएंगी। हम सब आपसे प्यार करते हैं और कृपया सुरक्षित रहें।’ करीना के इस ट्वीट के बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।
एक यूजर ने करीना को ट्रोल करते हुए लिखा, फिर फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन क्यों किया था। वहीं एक अन्य यूजर ने करीना को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘लक्स का विज्ञापन किस लिए क्यों?’ इतना ही नहीं एक अन्य यूजर ने को एक लंबा चौड़ा मैसेज कर करीना को जवाब देते हुए लिखा, ‘भारत के हालात तो और भी खराब हैं क्योंकि बहुत सारे फेमस सेलिब्रिटीज फेयरनेस स्किन उत्पादों को बढ़ावा देते हैं, जो कि नस्लीय भेदभाव को दर्शाता है। कृपया उनके पास पहुंचें और उन्हें समझाएं की ऐसे विज्ञापनों को बढ़ावा देना बंद करें। जो आपको रंग मिला है उसी रंग में खुश रहें।’
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका के मिनियापोलस में एक आश्वेत आदमी की पुलिस द्वारा हत्या कर दी गई थी। हत्या एक वीडियो भी वायरल हो गया था। मृतक फ्लॉइड जब एक दुकान पर मदद मांगने की कोशिश कर रहे थे तब एक वाइट पुलिसकर्मी ने उन्हें गर्दन से दबोचकर मार डाला। इस मामले में मिनियापोलस के चार पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था और आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर केस चलाया जा रहा है।
बता दें करीना कपूर खान अकेली नहीं हैं जो इस घटना का विरोध कर रही हैं। करीना के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी, प्रियंका चोपड़ा भी इस घटना का विरोध कर रही हैं। वहीं इसके अलावा हॉलीवुड सिलेब्स, बियॉन्से, कार्डी बी और टेलर स्विफ्ट ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की हैं। वहीं जॉन बोयेगा, जॉन चीडो, स्टीव कोरैल और जैनेल मौने जैसे सिलेब्रिटीज भी इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए लोगों को मदद के लिए आगे आकर उनकी मदद कर रहे हैं।