बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं।

कभी वे पॉलिटिकल स्टेटमेंट देकर सुर्खियों में रहती हैं तो कभी वे बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेसेज पर टिप्पणी करती नजर आती हैं। एक्ट्रेस कब किसके बारे में क्या बोल जाती हैं किसी को अंदाजा नहीं होता है। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से फैंस को अपडेट रखती हैं। अब हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें वह सलमान खान से सवाल करती नजर आ रही हैं।

कंगना ने शेयर किया सलमान के साथ पुराना वीडियो

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में नजर आ रही हैं। शो में एक्ट्रेस अपनी ड्रेस के ऊपर ही घाघरा-चोली पहन रही हैं, ये देख सलमान भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं।

फिर बैकग्राउंड में माधुरी दीक्षित का फेमस सॉन्ग ‘धक धक करने लगा’ बजने लगता है, कंगना उस पर परफॉर्म भी करती हैं। उनके चेहरे पर खुशी नजर आ रही है और दोनों ही इस मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं। कंगना की ये परफॉर्मेंस देख ऑडियंस भी तालियां बजाती और उन्हें चीयर करती नजर आ रही है। आखिरी में दोनों की हंसी भी छूट जाती है। कंगना के डांस को देखते हुए सलमान खान ने उनकी तारीफ कर डाली और कहा ‘क्या कमाल लग रही हैं आप कितनी सुंदर दिख रही हैं।’

अभिनेत्री ने सलमान से किया सवाल

इस वीडियो को साझा करते हुए कंगना ने लिखा ओह माय गॉड…एसके हम इतने जवान क्यों दिखते हैं? क्या इसका मतलब यह है कि अब हम नहीं हैं? कंगना ने इस पोस्ट में सलमान खान को भी टैग किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के भी रिएक्शन सामने आने लगे हैं। रिया नाम की यूजर ने लिखा कि आप दोनों को साथ में देखना चाहते हैं, सलमान खान के साथ आपकी एक फिल्म करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। एक यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत एक्टर और एक्ट्रेस।

कंगना और सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वहीं कगंना रनौत और सलमान खान के अपकिंग प्रोजोक्ट्स की बात करें तो कंगना जल्द ही ‘इमरजेंसी’में नजर आएंगी। फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी। फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी। वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखाई दिए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ है, जिसमें वह कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। मनीष शर्मा की निर्देशित फिल्म 10 नवंबर 2023 को रिलीज होगी।