भगवान श्रीराम और माता सीता की कथा पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के बाद रामायण पर एक और फिल्म बनने की खबर आ रही है। जाने-माने डायरेक्टर नीतेश तिवारी भी रामायण बनाने जा रहे हैं। यह खबरें पिछले कई दिनों से सामने आ रही हैं।
वहीं इस फिल्म की कास्ट को लेकर भी काफी चर्चा है। हाल ही में खबर आई थी कि नितेश ने अपना रामायण के लिए रणबीर कपूर को राम के लिए फाइनल कर लिया है। वहीं माना ये भी जा रहा है कि सीता के रूप में आलिया भट्ट नजर आ सकती हैं। वहीं रावण के रोल के लिए केजीएफ फेम यश को लिया जाएगा। अब इन खबरों को देखकर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भड़क गई हैं। उन्होने बिना किसी का नाम लिए तीखा हमला किया है।
हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी किसी तरह आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और नही किसी अभिनेता के बारे में किसी कास्ट को लेकर कुछ कहा गया है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट में रणबीर कपूर के राम बनने की खबर आने के बाद कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लिखी है।

कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर कर क्या लिखा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि ‘इन दिनों मैं एक और आने वाली बॉलीवुड की रामायण के बारे में सुन रही हूं। जहां एक सफेद चूहा जो कि एक तथाकथित एक्टर है। जिसे बेतहाशा सन टैन की जरूरत रहती है और जो पीआर के हाथों इंडस्ट्री में खराब चीजें करने के लिए कुख्यात है। जो वुमेनाइजिंग के लिए जाना जाता है और ड्रग एडिक्ट है। जिसने खुद को एक ट्राइलॉजी में खुद को शिवा बताने की नाकाम कोशिश की। जिसे किसी ने नहीं देखा और कोई इसका दूसरा पार्ट नहीं बना रहा। अब खुद को फैंसी राम बनाने की तैयारी में हैं।’
कंगना ने आगे लिखा कि ‘जबकि एक यंग सुपरस्टार जो सेल्फ मेड माना जाता है। एक फैमिली मैन है। और जो पारंपरिक है। और जो वाल्मिकी जी के डिस्क्रिप्शन के अनुसार जिसका रंग, रूप और फीचर बिल्कुर राम से मिलते हैं वो रावण का किरदार निभा रहा है। ये किलस तरह का कलयुग है। कोई पीले रंग का ड्रग एडिक्ट राम का किरदार नहीं निभाना चाहिए। जय श्री राम। ‘अगर आप मुझे एक बार टारगेट करोगे मैं मरते दम तक टारगेट करूंगी। मुझसे मत उलझना। मुझसे दूर ही रहना।’
कंगना रनौत वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना की ‘इमरजेंसी’, ‘तेजस’, ‘चंद्रमुखी 2’, ‘मणिकर्णिका रिटन्सर्: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और ‘द अवतार: सीता’ सहित कई फिल्में रिलीज होंगी।