बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती है। वह आए दिन बॉलीवुड पर निशाना साधती नजर आती हैं। सोशल मीडिया कंगना रनौत को कई बार अपने बयान को लेकर ट्रोल भी होना पड़ता है।
वे अक्सर बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर पर तंज कसती रही हैं। बीते कई दिनों से दोनों के बीच कॉल्ड वॉर देखने को मिल रहा है। दोनों आए दिन एक दूसरे पर निशाना साधते दिख रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर करण जौहर का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर वह कंगना को काम नहीं देगें तो क्या वह मूवी माफिया हो गए। इस पर अब कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक बार फिर करण जौहर पर निशाना साधा है।

करण जौहर ने अपने वीडियो में क्या कहा था
करण जौहर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह साल 2017 का है। ‘लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स’ के इवेंट में करण जौहर से कंगना रनौत को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर करण ने कहा था कि ‘जब वह मूवी माफिया कहती हैं तो इसका मतलब क्या है? उन्हें अगर काम नहीं मिल रहा है तो हम माफिया हो गए। नहीं, हम ये अपनी चॉइस से करते हैं। मैं उनके साथ काम नहीं करता हूं। क्योंकि मुझे नहीं पसंद हैं उनके साथ काम करना।’
कंगना रनौत ने करण जौहर पर साधा निशाना
अब कंगना रनौत ने करण का यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘शुक्रिया चाचा चौधरी। आपके इन शब्दों के लिए। मैं खुद को एक फिल्ममेकर और प्रड्यूसर के तौर पर साबित कर चुकी हूं। मैंने तो जो कुछ कहा, आपके मुंह पर कहा था।’ बता दें कि कंगना जब करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आई थीं। तो उन्होंने इस दौरान करण को नेपोटिज्म का कर्ता धर्ता और मूवी माफिया कहा था।’
एक्ट्रेस ने करण पर लगाए थे धमकाने के आरोप
बता दें कि करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक शायरी शेयर की थी इस पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि ‘एक वक़्त था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविजन पर मुझे अपमान और धमकाने वाला था क्योंकि मैं अंग्रेजी नहीं बोल सकती थी। आज इनकी हिंदी देखकर ख्याल आया, अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधरी है आगे आगे देखो होता है क्या है।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो, बीते दिन कंगना ने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म तेजस का ऐलान किया है। एक बार फिर से कंगना एक्शन करती नजर आएंगी। इसके अलावा वह इमरजेंसी में भी नजर आएंगी।