बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना इंडस्ट्री की बिंदास एक्ट्रेस हैं। वह आए दिन अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस लगभग हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों अभिनेत्री करण जौहर पर जमकर निशाना साध रही हैं।
ये बात जग जाहिर है कि कंगना और करण की बिल्कुल नहीं बनती। दोनों एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। बिना एक-दूसरे का नाम लिए खूब ताने मारते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें करण ने अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करने की बात कही थी। इस पर कंगना ने करण को चाचा चौधरी कहते हुए उन पर हमला बोला था, जिसका जवाब करण ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर दिया था। वहीं अब हाल ही में कंगना ने एक बार फिर करण जौहर पर टिप्पणी की है।
कंगना ने साधा करण जौहर पर निशाना
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण जौहर के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि ‘एक वक्त था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविजन पर मुझे इंसल्ट और बुली करता था, क्योंकि मैं इंग्लश नहीं बोल पाती थी। आज इनकी हिंदी देख कर ख्याल आया, अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है, आगे आगे देखो होता है क्या।’

करण जौहर ने पोस्ट शेयर कर क्या लिखा था
बता दें कि बीते दिन करण जौहर ने बिना किसी का नाम लिए एक शायरी शेयर की थी। जिसमें लिखा था कि ‘लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं हैं… झूठ का बन जाओ गुलाम… हम बोलने वालों में से नहीं… जितना नीचा दिखाओगे… जितने आरोप लगाओगे… हम गिरने वालों में से नहीं… हमारा करम हमारी विजय है… आप उठा लो तलवार… हम मरने वालों में से नहीं…।’
अनुष्का को लेकर भी कंगना ने किया था ट्वीट
यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने करण जौहर पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी एक बार और उन्होंने करण पर हमला बोला था. उन्होंने करण का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, जिसमें वो अनुष्का शर्मा के साथ बैठे हुए थे और कह रहे थे कि वो अनुष्का का करियर बर्बाद करना चाहते थे, जिसपर अनुष्का हंसती हुई नजर आ रही थीं।
इस वीडियो को कंगना ने शेयर करते हुए लिखा था कि ‘चाचा चौधरी को बस एक यही काम है।’ वहीं कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इसमें पंकज त्रिपाठी, दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन कंगना ने खुद किया है। इसके अलावा वह फिल्म ‘तेजस’ में भी नजर आएंगी।