बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में कल्कि ने तारा शर्मा शो पर शिरकत की इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए। कल्कि ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि स्कूल के दिनों में वो बहुत ही नॉटि हुआ करती थीं। जब भी उनके टीचर क्लास में नहीं हुआ करते थे तो वो एकदम से बदल जाती थीं।

कल्कि ने बताया कि वो स्कूल के दिनों में बेहद शरारती हुआ करती थीं। जब कभी टीचर क्लास से बाहर जाया करती थीं तब मैं इस मौके को बिल्कुल नहीं चूकती थी। इस दौरान मैं गंदे जोक्स करती थी मैं लड़कों को पकड़कर उनके साथ जबरदस्ती किस करती थी। मैं काफी भयानक थी। मैं लड़कों का पीछा किया करती थी और उन्हें चूमने का प्रयास करती। ये काफी मजेदार था क्योंकि लड़कों को लगता था कि ऐसा करने से कहीं उनमें लड़की की बीमारी न आ जाए।

कल्कि ने आगे बताया कि घर पर वो बिल्कुल ही अलग और शांत इंसान थीं क्योंकि उनकी मां काफी ज्यादा सख्त हुआ करती थीं और इसी अनुशासनात्मकता के चलते उनमें काफी बदलाव भी आया। कल्कि ने बताया कि उनकी लाइफ में उनकी मां का काफी बड़ा रोल है जिसे वो कभी नहीं भूल सकती हैं और उन्होंने उनसे काफी कुछ सीखा है। मालूम हो कि कल्कि कोचलिन बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। कल्कि ने बीते साल इस बात का खुलासा किया था कि वो प्रेग्नेंट हैं।

बता दें कि कल्कि लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग को डेट कर रही हैं फिलहाल इन दोनों ने शादी नहीं की है लेकिन शादी से पहले मां बनने पर कल्कि काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं। इससे पहले कल्कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप संग शादी कर चुकी हैं हालांकि बाद में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था।