बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने करियर के पीक पर अजय देवगन से शादी कर ली थी। इस पर उनका कहना है कि उन्होंने शादी का फैसला इसलिए किया क्योंकि वो सेटल होना चाहती थीं और जिंदगी में थोड़ा शांत होना चाहती चाहती थीं। ताकि प्रोफेश्नल फ्रंट पर चीजों को आसानी से ले सकें।
काजोल और अजय देवगन ने साल 1999 में शादी कर ली थी। बॉलीवुड के इस स्टार कपल के दो बच्चे नायसा और युग हैं। साल 2003 में बेटी को जन्म देने के बाद काजोल ने फना, यू मी और हम, माई नेम इज खान, वी आर फैमिली, टूनपुर का सुपरहीरो जैसी कुछ फिल्में कीं। हाल ही में उन्हें शाहरुख खान के साथ दिलवाले फिल्म में देखा गया था।
काजोल बताती हैं, अपने करियर को लेकर बिल्कुल क्लियर थीं कि शादी के बाद मैं एक साल में एक फिल्म करूंगी। उस समय यह फैसला मेरे लिए बिल्कुल सही था। इससे पहले मैं करीब आठ या नौ साल काम कर चुकी थी। मैं प्रोफेश्नली थोड़ा ब्रेक लेने के लिए तैयार थी।
उन्होंने बताया, मैं एक साल में 5 फिल्में कर रही थी। मैं केवल वही करना नहीं चाहती थी। इसलिए मैंने सोचा कि मैं शादी कर लूंगी और एक साल में एक ही फिल्म करूंगी। काजोल ने इस मौके पर कई पुरानी बातें कीं और यादें ताजा कीं। काजोल की आईब्रो काफी घनी थीं और वो माथे पर आपस में जुड़ी हुई थीं। वो फिल्मों में भी इस स्टाइल में दिखी हैं। इस पर उन्होंने बताया ये सब मेरे दोस्त और मेंटर मिकी का कमाल है। उन्होंने सबको कन्विंस कर लिया था कि मुझे इसी स्टाइल से पर्दे पर आना चाहिए।
dug up this photoshoot somewhere 👩🏼
A photo posted by Kajol Devgan (@kajol) on

