Disha Patani: दिशा पटानी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक मानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस लुक के लिए काफी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद करते हैं। उनकी फैमिली भी इंस्टा पर पोस्ट तस्वीरों को लेकर काफी सहज होती हैं लेकिन कभी-कभी पिता को उनकी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें पसंद नहीं आती है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने हालिया दिए एक इंटरव्यू में किया है। दिशा ने बताया कि ‘उनका परिवार बहुत कूल माइंडेड है। वह जब भी अपना फोटोशूट कराती हैं उन तस्वीरों को फैमिली के साथ भी शेयर करती हैं। उन तस्वीरों को देखकर पापा थोड़े असहज हो जाते हैं।’ दिशा ने इसके साथ यह भी कहा कि उनकी मां इंस्टाग्राम पर दूसरे नाम से मौजूद हैं और उनकी सारी तस्वीरें देखती रहती हैं। बता दें दिशा कई बार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रोल भी हो चुकी हैं।
फिलहाल दिशा पटानी अपनी आने वाली फिल्म भारत को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले रिलीज हुए इस फिल्म के एक गाने ‘स्लो मोशन’ में दिशा और सलमान की केमेस्ट्री की फैंस काफी तारीफ किए थे। इसी गाने में दिशा सलमान को किस करती नजर आईं थीं जिसके बाद मीडिया में वह काफी छाई रहीं। भारत में दिशा का छोटा ही किरदार है लेकिन इसको लेकर वह चर्चा में बनी हुई हैं।
बता दें कि सलमान की फिल्म भारत में दिशा पटानी के आलावा कैटरीना कैफ, तबू, जैकी श्रॉफ और हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर जैसे कलाकारों ने भी काम किया है। इसके साथ ही टाइगर श्रॉफ के साथ उनके अफेयर की खबरें भी पिछले दिनों खूब फैली थी। हालांकि दोनों ने इस बात पर मुहर नहीं लगाई है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस बात को माना था कि वह टाइगर को पसंद करती हैं।