बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia mirza) ने हाल ही में अपनी 11 साल की शादी तोड़ने का ऐलान किया था। दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पति साहिल संघा संग तलाक को लेकर खबर शेयर की थी। सेपरेशन के बाद से दीया काफी व्यस्त जीवन जी रही हैं और उन्हें अक्सर कई मौकों पर स्पॉट किया जाता है। अभी कुछ दिनों पहले दीया ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान अपने सेपरेशन को लेकर खुलकर बातचीत की।
इंटरव्यू के दौरान दीया ने बताया कि सेपरेशन के बाद से उनसे अक्सर कई महिलाएं पूछती हैं कि आप तलाक के बाद भी इतनी मजबूत कैसे हो? दीया ने कहा कि मुझे कई महिलाओं के मैसेज आते हैं जो अपनी शादी को लेकर दुविधा में हैं और ऐसी स्थिति से गुजर रही हैं जिसके बारे में वो ज्यादा कुछ बातचीत नहीं कर सकती हैं। लोग अक्सर मुझसे ये सवाल पूछते हैं कि शादी टूटने के बाद भी आप कैसे हंसती रहती हैं? आप कैसे सुबह उठ जाती हैं और काम पर चली जाती हैं।
दीया ने आगे कहा कि वैसे तो ज्यादातर मेरे पास उनके लिए कोई जवाब नहीं होता लेकिन फिर भी मैं बस उनसे इतना कहना चाहती हूं कि मुझे मेरा रास्ता मिल गया है और मैं उम्मीद करूंगी कि आपको भी आपका रास्ता मिले लेकिन मैं आपको सही रास्ता नहीं बता सकती। आपके लिए क्या सही है ये आपको ही खुद तय करना होगा ये बात कोई और आपको नहीं बता सकता है। इसके अलावा दीया ने कहा कि कभी कभी मुझे ये मजाकिया लगता है क्योंकि मैं ऐसे सर्किल का हिस्सा हूं जहां लोग पढ़े लिखे हैं और प्रोग्रेसिव सोच रखते हैं लेकिन फिर भी उन्हें सेपरेशन की बात मायूस करने वाली लगती है।
बता दें कि दीया की शादी उनके बिजनेस पार्टनर साहिल के साथ 18 अक्टूबर 2014 को हुई थी। 11 साल साथ रहने के बाद दोनों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अलग होने का फैसला किया। दिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि हमने आपस में यह फैसला लिया है कि हम एक-दूसरे से जुदा होंगे। हम एक दूसरे के दोस्त बने रहेंगे और दोनों को आपस में आदर और सम्मान भी देंगे। हमारा सफर हमें अलग-अलग दिशाओं में लेकर जाएगा लेकिन हमने जो रिश्ता शेयर किया है उसके लिए हम हमेशा एक-दूसरे के आभारी रहेंगे।