बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कार्तिक लॉकडाउन के बीच भी आए दिन कोई न कोई वीडियो यो पोस्ट शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। पिछले कुछ वक्त में कार्तिक ने जो भी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं उनमें वो बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं। ऐसे में कार्तिक अपनी दाढ़ी को लेकर दुविधा में नजर आए और फैंस से पूछा कि क्या उन्हें अपनी दाढ़ी हटा देनी चाहिए?

इसी कंफ्यूजन के चलते कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर लाइव किया और लोगों से पूछा कि उन्हें दाढ़ी कटवानी चाहिए या नहीं। कार्तिक ने इंस्टाग्राम लाइव पर फैंस से इस सवाल को लेकर जवाब मांगा। जहां एक ओर फैंस जमकर जवाब देने के साथ मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे थे वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी कार्तिक आर्यन के इंस्टाग्राम लाइव पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। दीपिका ने क्यूट अंदाज में इस बात को कहा कि कार्तिक को अपनी दाढ़ी कटवा लेनी चाहिए।

kartik aryan, Deepika padukone, kartik aryan instagram, Kartik aryan and deepika padukone, कार्तिक आर्यन, दीपिका पादुकोण
लॉकडाउन के बीच दुविधा में पड़े कार्तिक आर्यन

दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन के बीच प्रोफेशनल स्तर पर काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। इससे पहले कार्तिक ने दीपिका को अपने सॉन्ग धीमे-धीमे के स्टेप्स भी सिखाए थे और दोनों ने इसपर जमकर डांस किया था। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है। शुरुआत में ये लॉकडाउन 21 दिनों तक के लिए था लेकिन जब 21 दिन के बाद भी देश में कोरोना का प्रकोप खत्म नहीं हुआ तो पीएम मोदी ने लॉकडाउन को और बढ़ाने का फैसला किया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म भूलभुलैया 2 को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं। इस वक्त भारत में 78 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं वहीं 2549 लोगों की मौत हो चुकी है।