मशहूर बॉलिवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में मुंबई के लाल बाग चा राजा पंडाल में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान जैसे ही लोगों को पीकू स्टार की पंडाल में मौजूदगी का पता चला तो उनकी एक झलक पाने को बेकाबू हो गए। उन्हें भीड़ ने घेर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका के बॉडीगार्ड्स को उन्हें दर्शन कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सुनहरे रंग की साड़ी में नजर आईं दीपिकाः वीडियो में लालबागचा राजा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं दीपिका ने भारी कढ़ाई वाली सुनहरे रंग की साड़ी और बड़े झुमके पहने हुए थे। दीपिका ने बहुत ही साधारण मेकअप किया हुआ था और बालों का जूड़ा बनाया हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बड़ी मुश्किल से उनके बॉडीगार्ड्स उन्हें भारी भीड़ के बीच गणपति बप्पा के दर्शन के लिए लेकर जा रहे हैं। इस दौरान उनके फैंस ने उनकी तस्वीर खींचते नजर आए और दूर से उनके साथ सेल्फी लेने की मशक्कत करते नजर आए।
काफी मान्यता है लालबाग चा राजा पंडाल कीः बता दें लालबाग चा राजा पंडाल के गणपति बप्पा की काफी मान्यता है। इस पंडाल में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस पंडाल में हर साल खासी भीड़ होती है। हर साल तमाम बॉलिवुड इंडस्ट्री के लोग उनके दर्शन को पहुंचते हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिकाः दीपिका के प्रोफेशनल करियर के बात करें तो फिल्म छपाक में नजर आएंगीं। इस फिल्म में वो एसिड सरवाईवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाती नजर आएंगीं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रहीं हैं। इसके अलावा दीपिका फिल्म 83 में भी नजर आएंगीं। फिल्म का निर्देशन जाने माने निर्देशक कबीर खान कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाएंगी।