Bigg Boss 13: टीवी के पॉपुलर शो में से एक Bigg Boss 13 का आगाज हो चुका है। सलमान खान का शो इस बार पहले के मुकाबले कितना अधिक रोचक होगा इसकी झलक शो के पहले एपिसोड में ही देखने को मिल गई थी। इस बार के ‘बिग बॉस’ में जिस कटेंस्टेंट के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है कोएना मित्रा। शो में एन्ट्री के दौरान ब्लैक कलर की ड्रेस में कोएना बला की खूबसूरत लग रहीं थीं। 35 साल की कोएना ने अपने लुक से दर्शकों को खासा इप्रेंस किया। बता दें कि कोएना अपनी नाक की सर्जरी को लेकर काफी सुर्खियों में थीं।
खबरों की मानें तो कोएना के नाक की सर्जरी थोड़ी गलत हो गई और उसके बाद उनके पास काम की भी कमी हो गई थी। इसके चलते उन्हें काफी वक्त तक घर पर बैठना पड़ा था। कोएना की पॉपुलैरिटी की वजह से उनका ये राज शो में मौजूद सभी कटेंस्टेंट जानते होंगे। अब देखना होगा कि ‘साकी साकी’ गर्ल बाकी कटेंस्टेंट द्वारा उनके लुक पर किए जाने वाले वार का सामना कैसे करेंगी।
राम गोपाल वर्मा की फिल्म रोड से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं कोएना मुसाफिर, इंसान, एक खिलाड़ी एक हसीना, अपना सपना मनी मनी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस के इस सीजन में सभी कंटेस्टेंट सेलेब्स हैं। बिग बॉस के घर में दाखिल होने वाले सदस्यों में कोएना मित्रा, सिद्धार्थ शुक्ल, देबोलिना भट्टाचार्य, रश्मि देसाई, आरती सिंह, माहिरा शर्मा अबू मलिक, शहनाज गिल, शेफाली बग्गा, असीम रईस, दलजीत कौर, सिद्धार्थ डे जैसे जाने पहचाने नाम शामिल हैं।
वहीं अगर आज के एपिसोड की बात करें तो आज बिग बॉस के शो में दर्शकों को काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा। आज शो में पारस छाबड़ा और असीम रियाज के बीच तकरार को दिखाया जाएगा। इससे पहले लान्च के मौके पर भी पारस और असीम के बीच कहा-सुनी हुई थी और पारस ने उन्हें धमकाया था कि उनसे घर में बात करेंगे। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे इन दोनों कटेंस्टेंट के बीच कश्मीर के मुद्दे पर शुरु हुई अनबन जंग का रूप ले लेती है। इससे पहले असीम रियाज की सलमान ने भी एन्ट्री के दौरान काफी खिंचाई की थी, और उनके इंग्लिश एक्सेंट का काफी मजाक बनाया था।

