फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस बिदिता बाग (Bidita bag) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में बिदिता बाग ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कड़ा बयान दिया है। फोटो में बिदिता बाग फटे कपड़ों में पोज देते हुए नजर आ रही हैं जोकि खून से सने हुए हैं। हाथ में पोस्टर पकड़े बिदिता ने इस पोस्ट के माध्यम से महिलाओं की सहमति के महत्व पर जोर दिया है।
बिदिता बाग ने पोस्ट शेयर करते हुए उस भयावह बयान पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है जिसमें कहा गया था कि बलात्कार अनिवार्य रूप से झूठ है और इसका आनंद लें। बिदिता ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि सहमति का महत्व सबसे आवश्यक है। यह महत्वपूर्ण है कि हम, एक समाज के रूप में, यह समझें कि सहमति और पसंद हर महिला का जन्मसिद्ध अधिकार है।
वहीं बिदिता ने अपने पोस्ट के माध्यम से महिलाओं से भी आग्रह किया है। बिदिता ने कहा कि सहमति को फैशन में तब तक न लाए जब तक ये ऐसा न हो जिसे हम अगले दशक में प्रचलित करना चाहते हैं। हमें अपने समाज के पुरुषों को सिखाना होगा कि महिलाओं के शरीर और पसंदों का सम्मान कैसे किया जाए।

महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर बिदिता काफी ज्यादा चिंतित दिखाई दे रही हैं जिसके चलते उन्होंने मजबूत तरीके से इसकी निंदा की है। बिदिता ने कहा कि बलात्कार बहुत ही गलत है। हमें खुदको और हमारे समुदाय को शिक्षित करने की कठोर आवश्यकता है।
बिदिता ने अपने पोस्टर में इस बात पर खास जोर दिया कि जो भी हो हमें हर हाल में अपने लोगों को ये सीख देनी होगी कि महिलाएं उपयोग करने वाली कोई मशीन नहीं हैं। महिलाए भी इंसान हैं जो समाज का हिस्सा हैं। बता दें कि बिदिता बाग को हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, आसामी, ओड़िया फिल्मों में भी देखा जा चुका है।