फिल्म इंडस्ट्री में किसी के प्यार के चर्चे ना हों ऐसे बहुत ही एक्टर होंगे। फिल्मों में काम करते हुए अक्सर एक्टर्स के बीच नजदीकियां आ जाती हैं। इसी बीच कई बार किसी के अफेयर चर्चे शुरू हो जाते हैं किसी की बात दबी रह जाती है। ये कोई आज का ट्रेंड नहीं है। इंडस्ट्री में ये प्रथा पहले से ही चली आ रही है। इस बीच किसी का प्यार मुकम्मल हो पाया तो किसी का अधूरा ही रह गया। इसी में एक 70-80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस आशा पारेख रही हैं। आशा अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। लड़कियां उनके फैशन ट्रेंड को फॉलो करती थीं। फिल्मों और खूबसूरती के अलावा एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। उनके और शम्मी कपूर के प्यार के चर्चे खूब रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने सालों के बाद रिश्ते और शादी की अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं, शत्रुघन सिन्हा के साथ मतभेद को लेकर भी खुलासा किया है।
अपने करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली आशा पारेख, शम्मी कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रही हैं। उन दिनों चर्चा ऐसी भी रही है कि दोनों ने शादी तक कर ली थी। ऐसे में सालों के बाद उन्होंने इस पर रिएक्शन दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस अरबाज खान के शो ‘द इनविंसिबल्स’ के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं। इस दौरान पुरानी यादें शेयर करते दिखेंगी साथ ही कुछ सवालों के जवाब भी देने वाली हैं। इसी बातचीत के दौरान आशा पारेख ने को-स्टार शम्मी कपूर के साथ अपनी कथित शादी की अफवाहों पर भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘हां, हमने शादी कर ली थी।’ शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें वो अपनी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें करते हुए नजर आ रही हैं।
शराब के नशे में कर ली थी आंखें लाल
इतना ही नहीं, शो के प्रोमो में आशा पारेख उस समय को भी याद करती हैं जब वो एल्कोहल इन्जॉय करती थीं। आशा पारेख ने बताया कि एक बार उनकी आंखें इतनी लाल हो गई थीं कि उन्होंने अगले दिन शूट पर जाने से मना कर दिया था।
शत्रुघन सिन्हा के साथ मतभेद पर भी बोलीं आशा पारेख
आशा पारेख ने शत्रुघन सिन्हा के साथ मतभेद को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वो अपमानजनक टिप्पणी करते थे। उन्होंने कहा, ‘चलो जैसा मैं चाहती हूं, वैसा ही करते हैं और फिर उन्होंने प्रेस में कुछ बयान दिए, जो उनके लिए बहुत अपमानजनक थे। मेरे लिए नहीं।’ बहरहाल, आशा पारेख के फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने ‘मां’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ‘दिल दिल देके देखो’ से बतौर लीड डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘भरोसा’, ‘जिद्दी’, ‘मेरे सनम’, ‘तीसरी मंजिल’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है।
गौरतलब है कि आशा पारेख ने साल 1981 में आई फिल्म ‘कालिया’ के बाद अपना काम कम कर दिया था। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने फिल्में करना छोड़ दी है। फिर एक्ट्रेस ने टेलीविजन की तरफ रुख किया। उन्होंने गुजराती धारावाहिक ‘ज्योति’ का निर्देशन भी किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी आकृति के तहत ‘पलाश के फूल’, ‘बाजे पायल’, ‘कोरा कागज’ और ‘दाल में काला’ जैसे शो बनाए हैं। साल 2008 में, वो रियलिटी शो ‘त्योहार धमाका’ में जज थीं।