बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक एमी जैक्सन ने अपनी एक टॉपलेस तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जैक्सन की इस स्लीपिंग फोटो ने इंस्टाग्राम पर हॉटनेस लेवल काफी बढ़ा दिया है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिग में नजर आ चुकीं जैक्सन की इस फोटो को इंस्टाग्राम पर उनके काफी फॉलोअर्स ने लाइक किया है। तस्वीर को एक दिन में 43 हजार लोग लाइक कर चुके थे, तीन दिन में यह आंकड़ा 47 हजार पहुंच गया। साथ ही फोटो पर कमेंट करने वालों की तादाद भी कम नहीं है। करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट किए हैं।

बेड पर टॉपलेस ऐमी ने बैक पोज देते हुए ये तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वे बेड पर सोते हुए नजर आ रही हैं। वैसे बता दें कि एमी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अकसर ही तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन उनकी ये तस्वीर कुछ ज्यादा ही हॉट है।

एमी जैक्सन एक ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हैं जो तमिल, हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एमी ने 16 साल की उम्र से मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी। एमी ने 2009 में मिस टीन वर्ल्ड कॉम्पिटीशन भी जीता था। एमी ने एक्टिंग की शुरुआत 2010 में तमिल फिल्म मद्रासपट्टीनम से की थी। साल 2012 में उन्होंने हिंदी फिल्म एक दीवाना था से की थी। लेकिन उन्हें पहचान अक्षय कुमार के साथ आई सिंह इज ब्लिंग से मिली। अब एमी जल्द सोहेल खान की फिल्म फ्रीकी अली में नजर आने वाली हैं।

Bliss 💫

A photo posted by Amy Jackson (@iamamyjackson) on